kavya-marans-surprising-decision-removed-aiden-markram-from-captaincy-now-the-command-has-been-handed-over-to-indias-enemy

Aiden Markram: आईपीएल  2024 के शुरू होने की तारीखों  की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन फ्रेंचाइजी काफी पहले से ही लीग की तैयारी में जुट गई है। रिपोर्टस के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद (SRH) की टीम इस साल नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने पर विचार रही है। पिछले सीजन में SRH की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने की थी, लेकिन इस साल उनसे कप्तानी छिन सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक टीम की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) इस सीजन एडम मार्करम (Aiden Markram)  से कप्तानी लेकर ऑस्ट्रेलिया के विजेता कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को जिम्मेदारी दे सकती हैं। आपको बता दें जब से भारत को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम से हार मिली है उसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को पसंद नहीं कर रहे हैं, ऐसे में काव्या मारन का यह फैसला भारतीय  क्रिकेट फैंस के लिए हैरान करने वाला है।

कमिंस हो सकते हैं नए कप्तान

काव्या मारन का हैरान करने वाला फैसला, एडन मार्करम को कप्तानी से हटाया, अब भारत के दुश्मन को सौंपी कमान 1

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें  काव्या मारन की टीम हैदराबाद ने पैट कमिंस (Pat Cummins) पर महंगी बोली इसलिए ही लगाया था ताकि उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जा सके। पिछले सीजन SRH की  कप्तानी  एडम मार्करम (Aiden Markram) कर रहे थे, लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) को SRH ने 20.5 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था।  मीडिया रिपोर्ट्स सही साबित होता है तो कमिंस इस साल आईपीएल में  SRH के लिए कप्तान के रुप में डेब्यू कर सकते हैं। कमिंस इससे पहले दिल्ली, केकेआर जैसी टीमों के साथ भी जुड़े। केकेआर के लिए कमिंस ने कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं।

शानदार रहा है कप्तानी का रिकॉर्ड

पैट कमिंस (Pat Cummins) का कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। कमिंस अबतक ऑस्ट्रलिया को दो-दो आईसीसी ट्रॉफी दिला चुके हैं। 2022 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 में वनडे विश्वकप में अपनी  कप्तानी से टीम को विजेता बना चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि  दोनों ही फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराया है।

2023 में निराशाजनक था SRH  का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 की बात करें तो इस सीजन SRH  का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। स्टार खिलाड़ियों से सजी यह टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 हार के साथ सबसे आखिरी स्थान पर रहा था।

यह भी पढ़ेंःभारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच आई बुरी खबर, कप्तान को सुनाई गई 10 साल की सजा, भेजा गया जेल