Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिजी है, जिसमें सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है और काफी आसार हैं कि बीसीसीआई इस दौरे के लिए युवा टीम का चयन करेगी।
ऐसे में कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इस टीम में जरूर मौका मिलेगा। चूंकि उन्होंने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उनका टीम में शामिल हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। बल्कि उनकी जगह काव्या मारन का छोटा भाई खेलते दिखाई दे सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि काव्या मारन की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से आतंक मचा रखा था। कई क्रिकेट एक्सपर्ट अनुमान लगा रहे थे कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में मौका मिल सकता है। लेकिन बोर्ड ने उन्हें वहां मौका नहीं दिया।
मगर जिम्बाब्वे दौरे पर उनका खेलना लगभग-लगभग तय हो चुका है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। हालांकि अभी कुछ भी कह पाना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है।
कुछ ऐसा था Ruturaj Gaikwad और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 14 मैचों में 583 रन बनाए थे, जोकि काबिले तारीफ है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी जड़ा था। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 141 का था। वहीं अभिषेक शर्मा ने 204 की स्ट्राइक रेट के साथ 484 रन बनाए थे।
इस आईपीएल सीजन अभिषेक का स्ट्राइक रेट अन्य सभी भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में सबसे बेहतर था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 को नजर में रखते हुए बीसीसीआई उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे पर ही डेब्यू का मौका दे सकती है। मालूम हो कि काव्या मारन अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ एक परिवार की तरह रहती हैं, जिस वजह से अभिषेक शर्मा को उनके भाई के तौर पर जाना जाता है।
जुलाई के महीने में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को जुलाई के महीने में जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है, जहां उसे 6 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के साथ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने के अंत तक कर सकती है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, धोनी ने जिसका करियर किया तबाह, उसने अचानक लिया संन्यास