IPL 2025

IPL 2025: अगले आईपीएल सीजन से पहले बड़ी नीलामी होने वाली है। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मुंह मांगी बोली लगाती हुई नजर आएगी। बता दें कि ऑक्शन से पहले सभी टीमों को बीसीसीआई के नियमानुसार केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हर टीम बिल्कुल नई सी दिखेगी।

उन्हें एक बार फिर नए सिरे से टीम बनानी पड़ेगी। आगामी मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों पर सभी 10 टीमों की नजरें रहने वाली हैं। सूची में एक 19 वर्षीय खिलाड़ी का भी नाम शामिल है, जिसे खरीदने के लिए पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी टीमें करोड़ों दांव लगाने को तैयार रहेगी। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

IPL 2025 में करोड़ों में बिकेगा ये युवा खिलाड़ी

Swastik Chikara

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यूपी टी20 लीग (UP T20 League) के दूसरे सीजन में अपने बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गाजियाबाद के इस खिलाड़ी का नाम दूसरे नंबर पर है। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अबतक कुल 7 मुकाबले खेले हैं।

इसमें उन्होंने 41.83 की औसत के साथ 251 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके व 26 छक्के निकले हैं। स्वास्तिक ने गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 224.11 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के दौरान सभी टीमें उन्हें खरीदने में रुचि जरूर दिखाएगी। बता दें कि पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने एक दो नहीं बल्कि तीन शतक ठोके थे।

पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का थे हिस्सा

स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मुकाबले खेलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। यूपी टी20 लीग (UP T20 League) के दूसरे सीजन में उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में वह भारी-भरकम कीमत में बिकने वाले हैं। इसके अलावा वह कई सारे मुकाबले भी खेलते हुए दिखेंगे।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान! सरफ़राज़-जुरेल को मौका, तो नंबर 5 पर खतरनाक बल्लेबाज को मौका