IPL 2025

IPL 2025: भारत में खेले जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी लीग का अगले साल 18वां संस्करण खेला जाएगा। बता दें कि ये पिछले सीजन की तुलना में और भी अधिक रोचक होने वाला है। दरअसल अगले संस्करण से पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सभी टीमों के पास 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। वहीं बाकी खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

इसमें देश-विदेश के कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल होंगे। बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कनाडा का एक होनहार ऑलराउंडर भी खेलते हुए दिखने वाला है। ऑक्शन में काव्या मारन (Kavya Maran) व प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आदि इस क्रिकेटर पर 30 करोड़ तक लुटा सकती हैं। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर ये प्लेयर कौन हैं, और उसमें ऐसी क्या खास बात मौजूद है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 में जलवा बिखेरने को तैयार कनाडा का खिलाड़ी

Harsh Thaker

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम हर्ष ठाकर (Harsh Thaker) है। उनका जन्म 24 अक्टूबर, 1997 को हुआ था। उनके पूर्वज भारत छोड़ कनाडा में बस गए थे। यही वजह है कि 26 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के बजाय कनाडा से खेलना चुना।  बता दें कि ये युवा ऑलराउंडर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले कनाडा की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे।

नीदरलैंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप लीग टू 2027 में हर्ष ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत काफी चर्चाएं बटोरने का काम किया है। दरअसल फिलहाल ये खिलाड़ी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में टॉप पर है। उन्होंने 8 मैचों में 69.20 की औसत से 346 रन बनाने के अलावा कुल 8 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनपर ऊंची बोली लग सकती है।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर

हर्ष ठाकर (Harsh Thaker) के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 25 अगस्त, 2019 को कनाडा की ओर से टी20 फॉर्मैट में अपना डेब्यू किया था। वहीं 50 ओवर वाले फॉर्मैट में उनका पर्दापण 4 साल बाद 27 मार्च, 2023 को हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के अलावा दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर हैं।

Advertisment
Advertisment

अबतक ये खिलाड़ी अपनी टीम की ओर से कुल 16 वनडे और 27 टी20 मुकाबला खेल चुका है। वनडे में उनके नाम 496 रन के अलावा 17 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 में हर्ष ठाकर ने 364 रन बनाने के साथ-साथ 23 विकेट भी हासिल किए हैं।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 के मैच में जमकर गरजा भारतीय कप्तान का बल्ला, मात्र 9 गेंदों में तोड़ा गेंदबाजों का गुरुर, लेकिन 27 रन से हारी टीम