Kevin Pietersen made a big prediction, said that the final of World Cup 2023 will be played between India and England.

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen): भारत में इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन होना है जिसमें अब मात्र 4 दिनों का समय बचा हुआ है। वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। वहीं इस समय दसों टीमों के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी। आपको बता दे की वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा।

जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं, वर्ल्ड कप से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है और उन्होंने बताया है कि इस बार वर्ल्ड कप में कौन सी दोनों टीम में फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

Advertisment
Advertisment

केविन पीटरसन ने की बड़ी भविष्वाणी

केविन पीटरसन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच खेला जायेगा वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 1

इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से चार दिन पहले ही एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबले भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा सकता है। भारत और इंग्लैंड का अभ्यास मैच 30 सितंबर को खेला जा रहा है और उन्होंने इस मैच से पहले ट्वीट करके बताया कि 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर भारत और इंग्लैंड का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “क्या विश्व कप फाइनल आज अभ्यास मैच में खेला जा रहा है? #IndvsEng” पीटरसन के भविष्वाणी में अब कितनी सच्चाई है वह तो अब 19 नवंबर को ही पता चल पाएगा।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड है फाइनल खेलने की दावेदार

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड बतौर चैंपियन टीम उतरेगी क्योंकि साल 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार कब्जा जमाया था। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। वहीं, अब 4 साल बाद इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसा इस लिए माना जा रहा है क्योंकि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है और साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम चैंपियन बनी थी।

टीम इंडिया भी बन सकती है चैंपियन

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम भी एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी। अगर भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो टीम का प्रदर्शन रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार रहा है। अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और आठवीं बार खिताब जीता।

वहीं, अभी हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप से पहले अपनी फार्म पा ली है। जबकि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके 2011 की तरह ही वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी और भारतीय फैंस को एक बड़ा तोहफा देना चाहेगी।

Also Read: वर्ल्ड कप से ठीक 4 दिन पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया फैंस को झटका, अचानक किया अपने संन्यास का ऐलान