Kevin Pietersen made dirty allegations against this Indian player, openly called him selfish

Kevin Pietersen: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके शुरुआती 2 मैचों में दोनों टीमों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने जीत दर्ज की है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

लेकिन उस मैच से पहले ही इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर काफी बड़ा बयान दे दिया है, जिसमें उन्होंने सरेआम एक खिलाड़ी को स्वार्थी बोल दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पीटरसन ने किस खिलाड़ी को लेकर ऐसा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

इस भारतीय खिलाड़ी को Kevin Pietersen ने बताया सेल्फिश!

Kevin Pietersen made dirty allegations against this Indian player, openly called him selfish

दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में इंग्लैंड टीम ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। जबकि उसे दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। लेकिन उस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को लेकर काफी बड़ा बयान दे दिया है, जिसमें उन्होंने अश्विन को अपने रिकॉर्ड के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बताया है।

केविन पीटरसन ने बताया आर अश्विन को सेल्फिश!

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकटों के काफी करीब आ गए हैं। और दूसरे मैच में वह लगातार अपने माइलस्टोन को पुरे करने की कोशिश कर रहे थे। इसी को लेकर बात करते हुए केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अश्विन को लेकर कई बाते कहीं हैं। पीटरसन ने कहा,

“वह केवल अपने रिकॉर्ड की तरफ भाग रहे थे। इसी वजह से वो उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके, जितनी उन्हें करनी चाहिए थी। कुछ एक मौकों पर ही उनकी गेंदबाजी अच्छी रही। मेरे हिसाब से ऑफ स्टंप के बाहर वह ज्यादा खतरनाक थे। उन्हें राउंड द विकेट गेंदबाजी करनी चाहिए थी जबकि उन्होंने बहुत ज्यादा ओवर द विकेट गेंदबाजी की। अश्विन को अपने व्यक्तिगत परफॉर्मेंस की बजाय टीम पर ध्यान देना चाहिए था। वो काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्हें रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए। 500 विकेट हासिल करते ही वो काफी रिलैक्स हो जाएंगे।”

Advertisment
Advertisment

आर अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड

37 वर्षीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 183 पारियों में उन्होंने 499 विकेट चटकाए हैं। और एक विकेट चटकाते ही वह इतिहास रच देंगे। इस सीरीज में उन्होंने अब तक कुल 9 विकेट लिए हैं। अश्विन ने पहले मैच में 6 और दूसरे मैच में 3 विकेट लिए थे। ऐसे में देखना होगा कि आखिर उनका तीसरे टेस्ट में कैसा प्रदर्शन रहेगा।

यह भी पढ़ें: एलिस्टर कुक ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ किया भद्दा मजाक, अपनी ऑलटाइम इलेवन में टीम इंडिया के एक भी क्रिकेटर को नहीं दी जगह