Posted inक्रिकेट (Cricket)

खुशी मुखर्जी के खिलाफ दर्ज हुआ मानहानि का केस, सूर्यकुमार यादव के मामले में देंगे होंगे 100 करोड़ रुपये

Suryakumar Yadav

Khushi Mukherjee defamation case against Suryakumar Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर दिया गया एक बयान अब अभिनेत्री खुशी मुखर्जी के लिए गंभीर कानूनी परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है। एक वायरल इंटरव्यू के बाद यह मामला सोशल मीडिया विवाद से निकलकर अब कानूनी दायरे में पहुंच चुका है।

मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा दायर कर दिया है, जिससे यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है।

इंटरव्यू से शुरू हुआ विवाद

यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ, जब खुशी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उन्हें बार-बार मैसेज किया करते थे। जैसे ही यह बयान सामने आया, सोशल मीडिया पर तेज प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। क्रिकेट फैंस और कई यूजर्स ने इस बयान पर सवाल उठाए और इसे बिना सबूत का आरोप बताया। देखते ही देखते यह मुद्दा वायरल हो गया और सूर्यकुमार यादव की छवि को लेकर बहस छिड़ गई।

पुलिस तक पहुंचा मामला

इस बयान के बाद फैजान अंसारी ने गाजीपुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि खुशी मुखर्जी के दावे पूरी तरह से निराधार हैं और इससे एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। अंसारी का कहना है कि ऐसे बयान केवल पब्लिसिटी पाने और सुर्खियों में बने रहने के लिए दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस शिकायत को दर्ज कराने के लिए खुद मुंबई से गाजीपुर पहुंचे, ताकि मामले को गंभीरता से उठाया जा सके।

कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग

मीडिया से बातचीत में फैजान अंसारी ने साफ कहा कि वह इस मामले में सख्त कानूनी कदम उठाएंगे। उनके अनुसार, खुशी मुखर्जी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। अंसारी का मानना है कि इस तरह के आरोप किसी खिलाड़ी की निजी जिंदगी के साथ-साथ उसके करियर और देश की छवि को भी प्रभावित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप साबित नहीं होते हैं, तो दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

100 करोड़ रुपये का मानहानि दावा

फैजान अंसारी ने अभिनेत्री के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर करने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अगर खुशी मुखर्जी अपने आरोपों को ठोस सबूतों के साथ साबित कर देती हैं, तो वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हैं। वहीं, खुशी मुखर्जी ने यह जरूर कहा है कि उनके और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बीच कभी कोई निजी या रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा, लेकिन मैसेज वाले बयान ने ही पूरे विवाद को जन्म दे दिया है।

ये भी पढ़े : पूर्व भारतीय कोच का बड़ा बयान, U19 विश्व कप को वैभव सूर्यवंशी के लिए बताया ख़तरा

FAQS

खुशी मुखर्जी के खिलाफ मामला किस आरोप में दर्ज हुआ?

मानहानि

मामला किस क्रिकेटर से जुड़ा है?

सूर्यकुमार यादव

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!