Kieron Pollard returns to MI Franchise : आईपीएल 2026 के आगाज़ में अब करीब दो महीने का समय शेष है और इसी बीच मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज़ी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक बार फिर MI कैंप में एंट्री कर ली है, जिससे टीम के भीतर हलचल तेज हो गई है।
इस अनुभवी स्टार खिलाड़ी को मौजूदा हालात में एक अहम रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, और उनकी वापसी को आने वाले सीज़न से पहले MI फ्रैंचाइज़ी के लिए एक बड़े बूस्ट के रूप में देखा जा रहा है।
Kieron Pollard की MI में फिर से एंट्री

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की एंट्री दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग यानी SA20 में MI केप टाउन के लिए एक बड़ी वापसी के तौर पर हुई है। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान की जगह टीम में एंट्री ली है, जिससे फैंस को उम्मीद की नई वजह मिली है। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड एक बार फिर MI केप टाउन का हिस्सा बन गए हैं।
पोलार्ड पहले भी इस फ्रेंचाइज़ी के लिए खेल चुके हैं और टीम के माहौल को अच्छी तरह समझते हैं। ऐसे समय में, जब टीम आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही है, उनका अनुभव बेहद अहम माना जा रहा है। पोलार्ड का आना सिर्फ एक रिप्लेसमेंट नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में लीडरशिप और विश्वास की वापसी के रूप में देखा जा रहा है।
राशिद खान का जाना और MI केप टाउन की बढ़ती मुश्किलें
SA20 में MI केप टाउन का अभियान उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाया। छह मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही। बल्लेबाज़ी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी, जहां बड़े नाम लगातार फ्लॉप रहे। गेंदबाज़ी में भी धार नहीं दिखी और फील्डिंग स्टैंडर्ड ने हालात और खराब कर दिए।
ऐसे नाज़ुक समय में कप्तान राशिद ख़ान का टीम छोड़ना किसी बड़े झटके से कम नहीं था। उनका आखिरी मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ हार के रूप में दर्ज हुआ, जिसके बाद टीम की राह और मुश्किल हो गई।
इंटरनेशनल ड्यूटी बनाम फ्रेंचाइजी क्रिकेट
राशिद खान का जाना प्रदर्शन से नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जिम्मेदारियों से जुड़ा था। अफगानिस्तान को 19 जनवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज़ खेलनी थी, और इसी कारण उन्हें SA20 छोड़ना पड़ा।
यह स्थिति एक बार फिर दिखाती है कि कैसे फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के टकराव में खिलाड़ी फंस जाते हैं, खासकर अफगानिस्तान जैसे देशों के लिए। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए राशिद सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम की रीढ़ हैं, और उनकी प्राथमिकता हमेशा देश रही है।
पोलार्ड का रिकॉर्ड, अनुभव और MI केप टाउन पर असर
SA20 2024 में कीरोन पोलार्ड का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था। उन्होंने 10 मैचों में 187 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 188 का रहा। T20 क्रिकेट में पोलार्ड सर्वकालिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं और वह क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 101 रन दूर हैं, जिसे वह केप टाउन में अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान हासिल कर सकते हैं।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी, शानदार फील्डिंग और जरूरत पड़ने पर मीडियम पेस गेंदबाज़ी के दम पर पोलार्ड टीम को बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं। 2024 में राशिद खान के चोटिल होने के बाद कप्तानी संभालने का उनका अनुभव भी मौजूदा हालात में बेहद अहम माना जा रहा है।
भले ही इस बार उनकी कप्तानी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हो, लेकिन उनकी मौजूदगी से MI केप टाउन के ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास बढ़ा है और टीम की चमत्कारिक वापसी की उम्मीद जरूर जगी है।
ये भी पढ़े : VIDEO: बांग्लादेश में बवाल, खिलाड़ियों के विरोध से BPL 2026 का मैच रद्द, स्टेडियम के बाहर फैंस का हंगामा