KKR : आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने फाइनल मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से मात दिया था. फाइनल मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करने के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर और मालिक शाहरुख़ खान मैदान पर झूमते हुए नज़र आए.
दूसरी तरफ़ सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम मालकिन काव्या मारन स्टेडियम में फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दी. वहीं जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जय शाह और रॉजर बिन्नी के द्वारा आईपीएल (IPL) ट्रॉफी भेट की गई तो उसके बाद श्रेयस उस ट्रॉफी के साथ खुद ही झूमते हुए नज़र आए.
आईपीएल चैंपियन बनने के बाद सेल्फिश बने अय्यर
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर को जब बोर्ड के अधिकारी के द्वारा आईपीएल ट्रॉफी प्रदान की गई तो उसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) उस ट्रॉफी को टीम के जूनियर खिलाड़ियों को न देकर उसके साथ कुछ पल खुद ही एन्जॉय करते हुए नज़र आए. जिसके बाद श्रेयस अय्यर के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही है क्योंकि रोहित और धोनी जैसे सफल आईपीएल कप्तान ट्रॉफी जीतकर टीम में मौजूद सबसे जूनियर खिलाड़ी को आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी प्रदान करते है.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆
BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah present the #TATAIPL Trophy to Kolkata Knight Riders Captain Shreyas Iyer 👏👏 #Final | #TheFinalCall | @KKRiders | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/MhVfZ6dPxk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
KKR की जीत से खुश नज़र आ किंग खान और गौतम
10 साल के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल का ख़िताब तीसरी बार अपने नाम किया. तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान और टीम मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी खुश नज़र आए और टीम स्क्वाड में मौजूद सभी खिलाड़ियों को गले लगाकर अपने ख़ुशी का इज़हार करते हुए नज़र आए.
📽️ 𝗥𝗔𝗪 𝗥𝗘𝗔𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡𝗦
Moments of pure joy, happiness, jubilation, and happy tears 🥹
What it feels to win the #TATAIPL Final 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/987TCaksZz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
फाइनल मुक़ाबले में मिली हार से सदमें में आ गई काव्या मारन
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन की टीम ने इस सीजन में जिस तरह का खेल खेला था. उसके बाद फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी कि साल 2016 के बाद एक और बार सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आईपीएल (IPL) चैंपियन बन सकती है लेकिन फाइनल मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया. जिस वजह से काव्या मारन मुक़ाबला ख़त्म होने से पहले ही स्टेडियम में रट हुए दिखाई दी.
A season to be proud of 🧡#KKRvSRH #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema pic.twitter.com/rmgo2nU2JM
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024
यह भी पढ़े : IPL 2024 में फ्रेंचाइजियों के साथ खिलाड़ी भी हुए मालामाल, जानिए किसे मिली कितनी रकम