Posted inक्रिकेट (Cricket)

KKR को लगा बड़ा झटका, जिस खिलाड़ी पर खर्च किए 9.2 करोड़, वह सीज़न के शुरुआती कुछ मैच करेगा मिस

KKR

KKR bowling unit IPL 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिस खिलाड़ी पर सबसे बड़ा दांव खेला था, उसी को लेकर अब टीम के सामने चिंता की स्थिति बनती दिख रही है।

बांग्लादेश के अनुभवी बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान, जिन्हें KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। यह खबर ऐसे समय सामने आई है, जब फ्रेंचाइज़ी अपनी प्लेइंग इलेवन और गेंदबाज़ी संयोजन को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटी हुई है।

इंटरनेशनल ड्यूटी से टकराया IPL शेड्यूल

Asia Cup 2025 - Mustafizur Rahman is on a roll, but can he keep India  quiet? | ESPNcricinfo

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि मार्च और मई के बीच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ होने वाली सीरीज़ राष्ट्रीय टीम के लिए बेहद अहम है। खासतौर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ प्रस्तावित वनडे सीरीज़ को बांग्लादेश 2027 वनडे वर्ल्ड कप की सीधी क्वालिफिकेशन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मान रहा है। ऐसे में BCB चाहता है कि उसके प्रमुख खिलाड़ी उपलब्ध रहें। इसी वजह से मुस्तफिज़ुर रहमान को आईपीएल के दौरान कुछ समय के लिए वापस बुलाए जाने की संभावना बन रही है, जिससे वह 16 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच KKR के कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

BCB का कंडीशनल NOC और मुस्तफिज़ुर की भूमिका

हालांकि स्थिति पूरी तरह नकारात्मक नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिज़ुर को पूरे आईपीएल के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने की बात कही है, लेकिन शर्त यह है कि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए लगभग आठ दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। BCB का मानना है कि आईपीएल जैसे प्रतिस्पर्धी माहौल में खेलने से मुस्तफिज़ुर की फॉर्म और धार में और निखार आएगा, जिसका फायदा राष्ट्रीय टीम को मिलेगा। इसी संतुलन के चलते बोर्ड ने यह जोखिम भरा लेकिन रणनीतिक फैसला लिया है।

KKR की योजनाओं पर क्या पड़ेगा असर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिज़ुर को अपनी बॉलिंग यूनिट का अहम हिस्सा मानकर खरीदा था। डेथ ओवर्स में उनकी कटर और स्लोअर गेंदें विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा चुनौती रही हैं। शुरुआती मुकाबलों में उनकी गैरमौजूदगी KKR को अपने गेंदबाज़ी संयोजन में बदलाव के लिए मजबूर कर सकती है। टीम को किसी वैकल्पिक विदेशी या घरेलू गेंदबाज़ पर भरोसा दिखाना पड़ सकता है, जिससे शुरुआती मैचों की रणनीति प्रभावित हो सकती है।

क्यों KKR ने लगाया था 9.2 करोड़ का दांव

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिज़ुर रहमान को सिर्फ एक तेज़ गेंदबाज़ नहीं, बल्कि दबाव में मैच संभालने वाले खिलाड़ी के रूप में चुना। उनकी वैरिएशन भरी गेंदबाज़ी और मुश्किल ओवरों में नियंत्रण रखने की क्षमता टीम की सबसे बड़ी जरूरत थी। साथ ही, बड़े मैचों का अनुभव और मैदान पर रणनीति को सही तरीके से लागू करने की समझ ने KKR को उन पर भरोसा जताने के लिए मजबूर किया। टीम को उम्मीद है कि वह पूरे सीज़न में गेंदबाज़ी आक्रमण को स्थिरता और धार देंगे।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, गिल-दुबे-हर्षित की छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों की वापसी

FAQS

आईपीएल ऑक्शन 2026 में KKR ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को कितने में ख़रीदा था ?

9.2 करोड़

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!