इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीम अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान भी कर दिया है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया।
केकेआर (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान जबकि वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया है। केकेआर (KKR) की घोषणा के साथ ही कुल 9 टीमों ने अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है। बस इस रेस में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ही बच गई थी लेकिन अब दिल्ली (Delhi Capitals) ने भी अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। इस साल दिल्ली (Delhi Capitals) की कप्तानी केएल राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करते दिखेंगे।
सुरेश रैना ने किया दिल्ली के कप्तान के नाम का ऐलान
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान का नाम सामने आते ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए कप्तान का नाम भी सामने आ चुका है। इस बार उम्मीद की जा रही थी कि टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के कैप्टन के नाम का ऐलान किया था।
सुरेश रैना ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए कप्तान के नाम का खुलासा करते हुए कहा था कि इस साल अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)की कप्तानी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ एक संभावना है लेकिन अब तक फ्रेंचाइजी ने इसकी कोई घोषणा नहीं की है।
अक्षर पटेल को दिल्ली ने कितने में किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 16.50 करोड़ में रिटेन किया था। अक्षर पटेल ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही सीज़न में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया और टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने 2014 से 2018 तक किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। 2019 में, अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 9 करोड़ रुपए की रकम देकर रिटेन किया था।
इन तीन खिलाड़ियों में कप्तानी की जंग
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी की रेस में तीन खिलाड़ियों के बीच जंग है। इसमें केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिसि और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। केएल राहुल के पास पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी का अनुभव है। वहीं 2022 से लेकर 2024 तक फाफ डु प्लेसिसि आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं।