Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केंद्र बने हुए हैं और उनकी इस चर्चा की मुख्य वजह BCCI के सचिव जय शाह का फैसला है। BCCI ने हाल ही में आलाकमान की स्वीकृति से अपने सालाना कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की सूची जारी की है और इस सूची में कहीं भी श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम न होने की वजह से सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है एक वर्ग तो BCCI का समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है। अब आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR ने भी खुलेआम श्रेयस अय्यर का समर्थन किया है और इसी वजह से मामला एक बार फिर से तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

KKR ने किया श्रेयस अय्यर का समर्थन

SHREYAS IYER
SHREYAS IYER

जब यह खबर आई कि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सालाना अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है तब KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने मीडिया से बात करते हुए बड़े खुलासे किए हैं। चंद्रकांत पंडित ने कहा कि, मैं खुद आश्चर्य में हूँ कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है। हमें अय्यर की प्रतिभा के ऊपर पूरी तरह से यकीन है और श्रेयस अय्यर जल्द से जल्द बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

कोच ने बताया अय्यर को मैच विनर

KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने मीडिया से बात करते हुए आगे बताया कि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है और अकेले दम पर ही कई महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं। श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए रणजी मैच खेलने वाले हैं और इसके बाद ये आईपीएल में भाग लेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि, ये इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके एक बार फिर से टीम में शामिल होंगे। आगामी मेगा इवेंट को देखते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

कुछ ऐसा है श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

अगर बात करें टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीनों में प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है और शानदार खेल दिखाया है। श्रेयस अय्यर ने अपने करियर में खेले गए 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 35.3 की औसत से 811 रन बनाए हैं और वनडे में इनके नाम 54 मैचों की 59 पारियों में 49.6 की औसत से 2383 रन बनाए हैं, जबकि टी 20 में इनके बल्ले से 51 मैचों की 47 पारियों में 136.1 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका जायेगी भारत की ये 15 सदस्यीय सेम टीम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...