Posted inक्रिकेट (Cricket)

2026 सीजन के लिए KKR ने अपने पुराने कप्तान को हटाया, नए कैप्टन का भी किया अधिकारिक ऐलान

2026 सीजन के लिए KKR ने अपने पुराने कप्तान को हटाया, नए कैप्टन का भी किया अधिकारिक ऐलान

KKR’s Team New Captain: आईपीएल 2026 को देखते हुए 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हाल ही में टीम ने अपने नए हेड कोच का ऐलान किया और अभिषेक नायर को नियुक्त किया।

अब नए हेड कोच के बाद, KKR की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के कप्तान का नाम भी ऐलान कर दिया है और एक धाकड़ ऑलराउंडर को जिम्मेदारी सौंपी है।

KKR की टीम ने अपने पुराने कप्तान को हटाया

आप सोच रहे होंगे कि क्या केकेआर ने आईपीएल में अपने कप्तान को हटाया है तो बता दें कि यह बदलाव ILT20 को लेकर हुआ है। दरअसल, KKR फ्रेंचाइजी की टीम इंटरनेशनल लीग टी20 में भी है, जिसका नाम अबू धाबी नाइट राइडर्स है। अबू धाबी नाइट राइडर्स की कमान शुरुआत से वेस्टइंडीज के दिग्गज सुनील नरेन संभाल रहे थे लेकिन अब आगामी सीजन से पहले उन्हें हटा दिया गया है।

सुनील नरेन की अगुवाई में अबू नाइट राइडर्स 3 सीजन खेली लेकिन एक भी ILT20 का खिताब नहीं जीत पाई। टीम का बेस्ट परफॉरमेंस 2024 में आया था, जब उसने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। वहीं, पिछले सीजन लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसी वजह से शायद अब KKR के मालिक  शाहरुख़ खान ने अबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी में बदलाव किया है।

इस जबरदस्त ऑलराउंडर दी गई KKR की ILT20 में कमान

ILT20 के आगामी सीजन के लिए KKR की टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स की कमान वेस्टइंडीज के ही जेसन होल्डर को सौंपी गई है, जो एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। होल्डर मध्यम गति की गेंदबाजी के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। होल्डर ने पिछले सीजन ही अबू धाबी नाइट राइडर्स को ज्वाइन किया और अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया।

जेसन होल्डर ने सिर्फ 10 मैचों में 17.88 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए, साथ ही बल्लेबाजी में 180 के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए। उन्हें पूरे सीजन सिर्फ 70 गेंदें ही बल्लेबाजी के लिए मिली लेकिन इसमें भी वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, अबू धाबी नाइट राइडर्स ने कमान सौंप दी है।

होल्डर को कप्तानी का काफी अनुभव है। वह वेस्टइंडीज की टीम को भी लीग कर चुके हैं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कई टीमों की कप्तानी संभाल चुके हैं।

बता दें कि ILT20 का चौथा सीजन 2 दिसंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 4 जनवरी, 2026 को खेला जाएगा। अबू नाइट राइडर्स का पहला मैच शारजाह वारियर्स से 3 दिसंबर को है।

ILT20 2025/26 के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स का स्क्वाड

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: माइकल पीपर (USD 40,000), जॉर्ज गार्टन (USD 10,000), ब्रैंडन मैकमुलन (USD 110,000), इबरार अहमद (USD 22,000), अजय कुमार (USD 10,000), अदनान इदरीस मुहम्मद (USD 10,000), अब्दुल मनन अली (USD 10,000), मयंक चौधरी (USD 10,000), खारी पियरे (USD 10,000), शेडली वैन शाल्कविक (USD 10,000), उन्मुक्त चंद (USD 40,000)

रिटेंशन + डायरेक्ट साइनिंग: लियाम लिविंगस्टोन, अलीशान शराफू, एलेक्स हेल्स, शेरफेन रदरफोर्ड, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, फिल साल्ट, ओली स्टोन

FAQs

KKR ने किस टूर्नामेंट में अपने कप्तान का बदलाव किया है?
KKR ने ILT20 में अपने कप्तान का बदलाव किया है।
ILT20 के आगामी सीजन के लिए KKR फ्रेंचाइजी का कप्तान किसे बनाया गया है?
ILT20 के आगामी सीजन के लिए KKR फ्रेंचाइजी का कप्तान जेसन होल्डर को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा SRH या KKR में हो रहे ट्रेड? मुंबई इंडियंस ने X पर पोस्ट कर दिया साफ़-साफ़ जवाब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!