Posted inक्रिकेट (Cricket)

जीत के मुहाने पर आकर हारी KKR, इन 3 बड़ी गलतियों के चलते हारी Shahrukh Khan की टीम

जीत के मुहाने पर आकर हारी KKR, इन 3 बड़ी गलतियों के चलते हारी Shahrukh Khan की टीम 1

आज आईपीएल के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने 16 रनों से ये मुकाबला जीत लिया है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 111 रन ही बना सकी।

पंजाब की तरफ से प्रियांश आर्य ने 22, प्रभसिमरन ने 30 रन की पारी खेली, बाकी सभी खिलाड़ी 20 रन से कम स्कोर पर आउट हो गए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीम ने 95 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। ऐसे में यहां सवाल ये उठता है कि आखिर कौन से वो 3 कारण हैं जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा।

बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन

112 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भी KKR की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई। शीर्ष क्रम के सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम पर दबाव आ गया। मध्यक्रम भी युजवेंद्र चहल की फिरकी के आगे बेबस दिखा और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी

पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने KKR के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसमें अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज शामिल थे। उनके इस शानदार स्पेल ने KKR की कमर तोड़ दी।

लक्ष्य को हल्के में लेना

KKR के बल्लेबाजों ने 112 रनों के लक्ष्य को आसान समझ लिया और उस गंभीरता के साथ बल्लेबाजी नहीं की जिसकी आवश्यकता थी। उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेले और पंजाब के गेंदबाजों को हावी होने का मौका दिया।

ये भी पढ़ें: ‘डरपोक क्रिकेट नहीं खेलना..’, जीत के बावजूद धोनी ने CSK को दिया कड़ा संदेश, तो पंत ने बताई हार की अलसी वजह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!