IPL 2024 का फाइनल मुकाबला KKR और SRH के बीच चेन्नई के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में KKR की टीम को जीत मिली। KKR की टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर तीसरी मर्तबा आईपीएल का खिलताब अपने नाम किया। KKR की टीम ने इससे पहले साल 2014 में खिताब जीता था और उसके 10 साल बाद टीम दोबारा चैंपियन बनी है।
लेकिन इसके साथ ही अब खबर आ रही है कि, KKR की मैनेजमेंट ने अभी से तैयारियों को तेज करने का फैसला कर लिया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट अपने कई खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।
रसेल-रिंकू हो सकते हैं KKR से बाहर

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में KKR की टीम को जीत मिली और इस जीत का सेहरा टीम के सभी खिलाड़ियों के सिर पर सजा। लेकिन आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए KKR की मैनेजमेंट अपने कई खिलाड़ियों को अब बाहर का रास्ता दिखाई दे सकती है।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट अब अपने टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर आन्द्रे रसेल और बेहतरीन बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी सत्र से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
कुछ इस प्रकार रहा दोनों का प्रदर्शन
अगर बात करें KKR के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक आन्द्रे रसल के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने इस टीम के लिए इस सत्र में खूब रन बनाए हैं। लेकिन बेहतरीन संतुलन की वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
बल्लेबाजी के दौरान आन्द्रे रसल ने 31.71 की औसत और 185.00 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 15.52 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि रिंकू की बात करें तो इस टीम के लिए इन्होंने इस सत्र में 148.67 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं।
इन खिलाड़ियों को भी बाहर कर सकती है KKR
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रसेल और रिंकू के अलावा भी KKR के 7 अन्य खिलाड़ी भी टीम से बाहर हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि, शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR आगामी सीजन से पहले केएस भरत, अनुकूल रॉय, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – SRH की हार के बाद फूटा काव्या मारन का गुस्सा, भुवनेश्वर-कमिंस को किया रिलीज! इन 7 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला