KKR new head coach IPL 2026 : आईपीएल 2026 से पहले आईपीएल के तीन बार के चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम के मालिक शाहरुख खान और फ्रेंचाइज़ी प्रबंधन ने अगले सीजन से पहले नया कोचिंग सेटअप तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर ने अपने पूर्व असिस्टेंट कोच और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त करने का फैसला लिया है। आइये जानते हैं KKR ने किसको बनाया नया हेड कोच ?
इस भारतीय ऑलराउंडर को बनाया KKR ने अपना कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को अपना नया हेड कोच बनाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने पिछले हफ्ते नायर को इस फैसले की जानकारी दे दी थी और आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।
अभिषेक नायर पहले भी केकेआर के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़े रहे हैं और 2024 में टीम की तीसरी आईपीएल जीत में उनका अहम योगदान रहा था। उनकी कोचिंग शैली खिलाड़ियों के साथ मजबूत संवाद, मानसिक मजबूती और टीम स्पिरिट पर केंद्रित मानी जाती है।
चंद्रकांत पंडित की विदाई, KKR में नई शुरुआत का आगाज़
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चंद्रकांत पंडित के साथ अपनी साझेदारी समाप्त करने का फैसला हाल ही में लिया। उन्होंने आईपीएल 2022 में ब्रेंडन मैकुलम के जाने के बाद बतौर कोच टीम की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में केकेआर ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरा आईपीएल खिताब जीता था।
हालांकि, टीम प्रबंधन अब ऐसे कोच की तलाश में था जो आधुनिक सोच के साथ टीम में नई रणनीतिक दिशा ला सके और खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बना पाए। इसी वजह से केकेआर ने अभिषेक नायर को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है।
टीम इंडिया से जुड़ने के बाद फिर KKR में वापसी
दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक नायर हाल ही में टीम इंडिया के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में भी जुड़े थे। उन्हें भारतीय टीम के साथ काम करने का अवसर मिला, लेकिन बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई ने उन्हें उस भूमिका से मुक्त कर दिया।
इसके बाद नायर दोबारा KKR सेटअप में लौट आए और टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित व मेंटर ड्वेन ब्रावो के साथ काम किया। इस दौरान उन्होंने टीम की रणनीति, फिटनेस और मानसिक मजबूती पर खास फोकस किया।
केकेआर के साथ अभिषेक नायर का सफर
![]()
अभिषेक नायर का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिश्ता काफी पुराना है। वह पहली बार 2018 में टीम से जुड़े थे, जब उन्होंने मुंबई में स्थित केकेआर अकादमी की जिम्मेदारी संभाली थी। वहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों के विकास पर काम किया और रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। यही खिलाड़ी आगे चलकर केकेआर के मैच विनर्स साबित हुए।
हाल ही में नायर महिला प्रीमियर लीग (WPL) की टीम यूपी वॉरियर्स के हेड कोच के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। अब जब केकेआर उन्हें आईपीएल 2026 से पहले अपना हेड कोच बनाने की तैयारी में है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नायर इस नई जिम्मेदारी के लिए यूपी वॉरियर्स को छोड़ने का फैसला करते हैं या दोनों भूमिकाएं साथ निभाएंगे।