Posted inक्रिकेट (Cricket)

KKR के दिग्गज को IPL 2026 से पहले मिली कप्तानी, पहली बार इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान

KKR

KKR Captain in IPL 2026 : आईपीएल 2026 (IPL 2026) का ऑक्शन अब बिल्कुल नज़दीक है, और सभी फ्रेंचाइजियां अपनी रिटेंशन लिस्ट को अंतिम रूप देने में तेज़ी से जुटी हुई हैं। कई टीमें अगले सीज़न के लिए कप्तानी को लेकर भी अहम फैसले लेने वाली हैं।

ऐसे माहौल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने एक दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल 2026 से पहले टीम की कमान सौंप दी है। यह खिलाड़ी पहली बार इस प्रतिष्ठित लीग में कप्तानी करते हुए नज़र आएगा। आइए जानते हैं इस नए कप्तान से जुड़ी पूरी जानकारी।

आईपीएल 2026 से पहले KKR के इस दिग्गज को मिली कप्तानी

IPL 2026 Release And Retention List: Players Likely To Be Let Out By Kolkata  Knight Riders | Cricket News

आईपीएल 2026 (IPL 2026) की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के 34 वर्षीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

26 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ पहले ही मैच से वरुण चक्रवर्ती टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब वह किसी बड़े घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी की भूमिका निभाएंगे।

पहली बार करेंगे तमिलनाडु की कप्तानी

यह पहला मौका है जब वरुण चक्रवर्ती घरेलू टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु की कप्तानी करते दिखाई देंगे। टी20 इंटरनेशनल में वे हाल के समय में भारत के लिए लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करते आए हैं।

2024 में टीम इंडिया में वापसी के बाद उन्होंने 23 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं। उनका अनुभव और बेहतरीन फॉर्म तमिलनाडु को इस सीजन में मजबूती प्रदान कर सकता है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु को एलीट ग्रुप D में जगह मिली है। इस ग्रुप में तमिलनाडु के साथ दिल्ली, सौराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, कर्नाटक, उत्तराखंड और त्रिपुरा जैसी टीमें शामिल हैं।

पिछले सीजन यानी 2024–25 में मुंबई ने यह खिताब अपने नाम किया था, जबकि तमिलनाडु ग्रुप B में पांचवें स्थान पर रहा था।

टी20 में नंबर-1 गेंदबाज और शानदार कमबैक की कहानी

वरुण चक्रवर्ती इस समय आईसीसी टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग में 799 अंकों के साथ दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। उनके पीछे वेस्टइंडीज के अकील होसैन 726 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान 701 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।

2021 टी20 विश्व कप के बाद वरुण का करियर कुछ समय के लिए पटरी से उतर गया था, क्योंकि उन्होंने उस टूर्नामेंट में सिर्फ दो विकेट ही हासिल किए थे। लेकिन 2024 में टीम इंडिया में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने खुद को फिर से साबित किया। वापसी के बाद से अब तक उन्होंने टी20आई में 23 मुकाबलों में 43 विकेट चटकाए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कमाल भी शामिल है।

उनकी सटीक लाइन-लेंथ, बेहतरीन इकोनॉमी और अनोखे वैरिएशन्स ही उन्हें टी20 क्रिकेट का असली ‘मिस्ट्री स्पिनर’ बनाते हैं।

उपकप्तान जगदीशन, नटराजन और साई किशोर जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा

टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन को सौंपी गई है। स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ उभरती प्रतिभाओं का बढ़िया संतुलन देखने को मिलता है।

स्पिन विभाग में आर. साई किशोर अपनी सटीक गेंदबाजी के साथ अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि तेज गेंदबाजी की अगुवाई भारत के यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी. नटराजन करेंगे।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले युवा खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ को भी टीम में अवसर दिया गया है। वहीं, आक्रामक बल्लेबाज और उपयोगी ऑलराउंडर शाहरुख खान टीम को अतिरिक्त मजबूती और फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु का स्क्वॉड

वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), नारायण जगदीशन (उपकप्तान), तुषार रहेजा, वीपी अमित सात्विक, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुरजपनीत सिंह, ए एसाक्कीमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन और एस ऋतिक ईश्वरन।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने चुना अपना कप्तान, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को बनाया CAPTAIN

FAQS

वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में किस टीम के लिए खेलते हैं?

वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम के लिए खेलते हैं।

वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते हैं।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!