Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

मैच हाइलाइट्स: केकेआर ने बनाई मुंबई की दुर्दशा, अपने घर में 18 रनों से चटाई धूल, वरुण और रसेल ने जिताया हारा हुआ मैच

KKR VS MI

KKR VS MI : आज (11 मई) को कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR VS MI) के बीच में सीजन का 60 मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. बारिश के चलते यह मुक़ाबला देरी से शुरू हुआ जिसके चलते यह मुक़ाबला 16 ओवर का रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम की तरफ़ से वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह की पारी की मदद से टीम ने अपने पारी के निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए.

158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पारी के पहले 5 ओवर में ही 59 रन बना लिए थे और उसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की स्पिन गेंदबाज़ी के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ बिल्कुल विफल नज़र आए और इस तरह कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रनो से मात देकर सीजन में अपना नौवां मुक़ाबला जीता और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी.

KKR VS MI : MATCH HIGHLIGHTS

KKR VS MI

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी का हाल ( 1 से 5 ओवर का हाल)

  • पारी की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट ने छक्का लगाया.
  • पहले ओवर में फिल साल्ट को थुसारा ने 6 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • जसप्रीत बुमराह ने सुनील नरेन को 0 के स्कोर पर आउट किया.
  • अंशुल कम्बोज ने तीसरे ओवर में 10 रन दिए.
  • बुमराह के चौथे ओवर से 15 रन आए.
  • पावरप्ले के अंतिम ओवर में अंशुल कम्बोज ने कप्तान श्रेयस अय्यर को 7 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पहले 5 के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स का टीम स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन था.

6 से 16 ओवर का हाल

  • पारी के छठे ओवर में हार्दिक पांड्या ने 7 रन दिए.
  • आठवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 16 रन दिए.
  • पारी के नौवें ओवर में पीयूष चावला ने वेंकटेश अय्यर को 42 के स्कोर पर आउट किया.
  • नुवान थुसारा के 10वें ओवर में 10 रन आए.
  • पारी के 12वें ओवर में नीतीश राणा 33 रन के स्कोर पर रन आउट हुए.
  • 13वें ओवर में आंद्रे रसल को पीयूष चावला ने 24 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • 14वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने 11 रन दिए.
  • पारी के 15वें ओवर में थुसारा ने 11 रन दिए.
  • 16 ओवर के अंत के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स का टीम स्कोर 157 रन था.

मुंबई इंडियंस की पारी का हाल ( 1 से 5 ओवर का हाल)

  • वैभव अरोड़ा ने पारी के पहले ओवर में 6 रन दिए.
  • मिचेल स्टार्क ने पारी के दूसरे ओवर में 11 रन दिए.
  • वैभव अरोड़ा के तीसरे ओवर से 14 रन आए.
  • चौथे ओवर में हर्षित राणा के ओवर से 15 रन आए.
  • पावरप्ले के अंतिम में सुनील नरेन ने 13 रन दिए.
  • 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का टीम स्कोर बिना विकेट के नुकसान के 59 रन था.

 KKR ने 18 रनों से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • वरुण चक़बर्ती ने पारी के छठे ओवर में मात्र 3 रन दिए.
  • सुनील नरेन ने पारी के सातवें ओवर में 3 रन देकर ईशान किशन का विकेट हासिल किया.
  • वरुण चक़बर्ती ने रोहित शर्मा को 19 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पारी के 9वें ओवर में सुनील नरेन ने मात्र 5 रन दिए.
  • पारी के 10वें ओवर में वरुण चक्रबर्ती ने मात्र 5 रन दिए.
  • आंद्रे रसल ने 11वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को 14 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • हार्दिक पांड्या को वरुण ने पारी के 12वें ओवर में 3 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 13 ओवर में आंद्रे रसल ने टिम डेविड को 0 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 14वें ओवर में हर्षित राणा ने 16 रन दिए.
  • आंद्रे रसल ने पारी क्ले 15 ओवर में 19 रन दिए.
  • हर्षित राणा ने पारी के अंतिम ओवर में नमन धीर को 17 और तिलक वर्मा को 32 रन के स्कोर पर आउट करके मुक़ाबला 18 रन से जीता.

यह भी पढ़े : VIDEO: बुमराह ने बताया क्यों है वो यॉर्कर ‘किंग’, खतरनाक स्विंग होती गेंद पर बिखेरी गिल्लियां, तो भौचक्के रह गए नरेन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!