Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: KKR vs RR मैच में जादू टोना करते दिखे श्रेयस अय्यर, लेकिन अपनी ही टीम का करा बैठे भयंकर नुकसान

kkr-vs-rr-shreyas-iyer-kiss-coin-during-toss-video-viral-ipl-2024

KKR vs RR: कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इडेन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का 31 वां मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ केकेआर की टीम इस समय मजबूत स्तिथि में नजर आ रही है। सुनील नरेन राजस्थान के गेंदबाजों की अकेले खबर भी ले रहे हैं और अर्धशतक तक जड़ चुके हैं। हालांकि, मैच से पहले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जादू टोना करते दिखे, जिसका उल्टा ही असर हो गया और उनकी ही टीम का यहाँ पर नुकसान हो गया। इसका वीडियो भी समाने आया है।

फेल हुआ Shreyas Iyer का जादू टोना

दरअसल, कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के मैच के टॉस के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जादू टोना किया लेकिन वो फेल हो गया। असल में अय्यर इससे पहले दो मैचों में टॉस के दौरान सिक्के को किस कर चुके थे, जहाँ वो टॉस भी जीते और थे। पिछले मैच में अय्यर ने ऐसा ही किया था और कोलकाता ये मैच जीती थी। केकेआर ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया था।

अब इसी प्रक्रिया को अय्यर ने यहाँ भी दोहराया लेकिन यहाँ उनका टोटका काम नहीं आया और वो टॉस हार गए। इस बात को संजय मांजरेकर ने पकड़ भी लिया। इसपर अय्यर ने ये बताया कि इस बार उन्होंने सिक्के को फ़्लाइंग किस किया था। हालांकि, जो भी है, अय्यर को फायदा तो नहीं हुआ।

यहाँ देखें वीडियो:

बैटिंग में फ्लॉप रहे Shreyas Iyer

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद कोलकाता की टीम पहले बैटिंग कर रही है। इस टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली है लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अय्यर इस मैच में संघर्ष करते दिखे। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान ने 7 गेंदों का सामना किया और 1 चौका-1 छक्का की मदद से मात्र 11 रन बनाए।

सुनील नरेन ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें कि इस मुकाबले में सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में शतक जमाया। नरेन के शतक की बदौलत ही कोलकाता की टीम का स्कोर 200 के पार जा पाया। उन्होंने इस मैच में 56 गेंदों का सामना किया और 6 छक्के, 13 चौके की मदद से 109 रन की पारी खेली। बता दें कि इस मैच में राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है।

ये भी पढें: VIDEO: 27 की उम्र में कोहली वाले तेवर, आवेश खान की इस गंदी हरकत पर भड़के फिल साल्ट, धमकाते हुए लौटे पवेलियन

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!