Posted inक्रिकेट (Cricket)

RCB के खिलाफ मुकाबले के लिए KKR की प्लेइंग इलेवन फिक्स, बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का डेब्यू

RCB के खिलाफ मुकाबले के लिए KKR की प्लेइंग इलेवन फिक्स, बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का डेब्यू 1

IPL 2025 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकात के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अभी से तैयारियां पूरी कर ली है। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 फिक्स कर ली है। रिपोर्ट्स की माने तो KKR और RCB के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में KKR की प्लेइंग 11 में उन खिलाड़ियों को जगह मिली है जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का डेब्यू भी हो सकता है।

तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन का KKR में डेब्यू

RCB के खिलाफ मुकाबले के लिए KKR की प्लेइंग इलेवन फिक्स, बुमराह जैसे तेज गेंदबाज का डेब्यू 2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी प्लेइंग 11 फिक्स कर ली है। KKR की टीम में इस बार बुमराह जैसे तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन डेब्यू कर रहे हैं। इनके साथ ही KKR की टीम में और भी कई बड़े बदलाव हुए हैं। वो आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू कर सकते हैं। स्पेंसर जॉनसन एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। स्पेंसर जॉनसन ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू किया।

आईपीएल 2024 की नीलामी में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी। उन्होंने आईपीएल 2024 में 5 मैच खेले और 4 विकेट लिए। आईपीएल 2024 के बाद वह गुजरात टाइटंस को छोड़कर टी20 ब्लास्ट में सरे के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल 2025 की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें 2.80 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। स्पेंसर जॉनसन ने अपने टी20 करियर में 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.33 की औसत और 7.69 की इकॉनमी रेट के साथ 71 विकेट लिए हैं।

KKR की तरफ से ओपनिंग सकते हैं ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच 22 मार्च को खेला जाना है। इस मुकाबले में केकेआर की तरफ से सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक ओपनिंग करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अंजिक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। चौथे नंबर पर वेंकटेश अय्यर, पांचवे नंबर पर रिंकू सिंह धमाल मचाने आ सकते हैं।

KKR की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा

KKR की बल्लेबाजी

इस बार KKR के पास दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। KKR की टीम में क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। KKR की गेंदबाजी भी इस बार काफी मजबूत है। टीम में स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा जैसे शानदार गेंदबाज हैं।

डिस्क्लेमर: इस खबर को मनोरंजन के हिसाब से लिखा गया है। अभी तक टीम की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या CSK के खिलाफ मैच से हुआ बैन, जानें बुमराह-रोहित-सूर्या में से कौन करेगा अब कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!