IPL 2024 के ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं और अब सिर्फ प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। IPL 2024 के प्लेऑफ़ के लिए KKR, SRH, RR और RCB ने क्वालिफ़ाई कर लिया है। IPL 2024 का पहला प्लेऑफ़ मुकाबला KKR और SRH के दरमियान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 मई के दिन खेला जाएगा। तो वहीं RR और RCB के दरमियान खेला जाने वाला मुकाबला एलिमनेटर के रूप में 22 मई 2024 को खेला जाएगा।
पैट कमिंस की टीम SRH, के खिलाफ गौतम गंभीर एक बड़ी प्लानिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट 5 बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है।
KKR की टीम में हो सकते हैं 5 बड़े बदलाव

KKR की मैनेजमेंट SRH के खिलाफ IPL 2024 के पहले प्लेऑफ़ मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलावों के साथ दिखाई दे सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के लिए KKR की मैनेजमेंट 5 खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं।
ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से प्लेइंग 11 से बाहर हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट इनसे SRH के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है। KKR vs SRH मैच के लिए मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, दुश्मंथा चमीरा, वैभव अरोड़ा और सुयश शर्मा को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।
ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं KKR की प्लेइंग 11 से बाहर
KKR vs SRH मैच को ध्यान में रखते हुए KKR की मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग 11 से उन खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए शानदार नहीं रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इन खिलाड़ियों की वजह से टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में औसत दर्जे का रहा है और नॉक आउट मुकाबले में बेहतरीन कॉम्बिनेशन के लिए इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस मैच से फिलिप साल्ट, नीतीश राणा, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
KKR vs SRH मैच के लिए कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुश्मंथा चमीरा, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मनीष पांडे और चेतन सकारिया के बीच बदलाव किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – महज़ 26 की उम्र में संन्यास लेने जा रहे हैं ऋषभ पंत! अब ये नया काम करते हुए दिखाई देंगे