KKR के ट्वीट से फैंस हुए कन्फ्यूज, पता ही नहीं चल रहा दोनों में से कौन होगा टीम का कप्तान-उपकप्तान 1

एक तरफ जहां टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की तैयारियां भी फ्रेंचाइजी टीमों ने शुरू कर दी है। आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में फैंस बस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिरी तीन बार की विनर और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की कप्तानी इस सीजन में कौन करेगा। फैंस की बेसब्री को देखते हुए केकेआर (KKR) ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है।

KKR ने फैंस को किया कंफ्यूज

दरअसल केकेआर (KKR) ने एक तस्वीर ट्वीट किया है जिसमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए केकेआर ने कैप्शन में लिखा महानता से प्रेरित। चैंपियन की ताकत से बना। टाटा आईपीएल 2025 के लिए हमारे शूरवीरों का कवच। फैंस इस बात से कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर इस बार टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी। केकेआर (KKR) ने इस ट्वीट के जरिए आईपीएल 2025 के लिए टीम की जर्सी तो बता दी है। साथ ही फ्रेंचाइजी ने कैप्टन का भी ऐलान कर दिया है।

KKR के ट्वीट से फैंस हुए कन्फ्यूज, पता ही नहीं चल रहा दोनों में से कौन होगा टीम का कप्तान-उपकप्तान 2

इस खिलाड़ी को मिली KKR की कप्तानी

पहले माना जा रहा था कि वेंकटेश अय्यर टीम के कप्तान हो सकते हैं, लेकिन केकेआर (KKR) की ओर से ऐलान किया गया है कि टीम के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे। रहाणे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान रह चुके हैं। वे एक मैच में पुणे सुपरजायंट्स के भी कप्तान रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में 25 मैचों में कप्तानी की है, इसमें से केवल 9 में ही उन्हें जीत मिली है और 16 में हार का सामना करना पड़ा है। अब वो केकेआर की कप्तानी करते दिखेंगे।

बहुत कम दाम पर केकेआर ने खरीदा

साल 2024 में अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे। लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। इस बार के आईपीएल के लिए जब नीलामी हुई को रहाणे डेढ़ करोड़ के बेस प्राइज में आए। लेकिन शुरुआती कुछ राउंड में वो अनसोल्ड रहे। आखिर में जाकर केकेआर (KKR) ने उन्हें बेस प्राइज पर ही खरीद लिया था।

Also Read: सिर्फ घुमने के लिए 7 समंदर पार आया हैं ये भारतीय खिलाड़ी, एक भी मैच की प्लेइंग 11 में नहीं मिलने वाली जगह