KL Rahul also out of the fourth test match, not Rajat Patidar but now this player will replace him

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होकर बाहर होने वाले केल राहुल (KL Rahul) के पूरी तरीके से फिट नहीं होने पर भी बाकी बचे टेस्ट मैच के लिए टीम में रखा गया। तीसरे टेस्ट मैच में बाहर रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul) अब रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। पांचवे टेस्ट तक वह फिट होगें की नहीं इसपर भी शंका है। एक तरफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को बगैर मैच खिलाए ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाता, वहीं दूसरी और राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए कोच औऱ कप्तान किसी भी प्रयोग से कतराते नहीं हैं।

अब राहुल (KL Rahul) के बाहर होने और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के दो मैचों में फ्लॉप होने के कारण भारतीय टीम में एक औऱ खिलाड़ी के डेब्यू होने के द्वार को खोल दिया है। रांची टेस्ट में यह खिलाड़ी डेब्यू करने के साथ इस सीरीज में डेब्यू करने वाला चौथा खिलाड़ी बन जाएगा। इससे पहले रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरैल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया है।

Advertisment
Advertisment

 देवदत्त पडिक्कल कर सकते हैं डेब्यू

चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हुए केएल राहुल, रजत पाटीदार नहीं बल्कि अब ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 1

इंग्लैंड लायंस और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करवने वाले देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं। केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के मैचों में  खराब प्रदर्शन को देखते हुए  पडिक्कल का डेब्यू तय माना जा रहा है।

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं। लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन को देखते हुए पडिक्कल को पाटीदार की जगह पर आजमाया जा सकता है। रेड बॉल में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। इग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक लगान के साथ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)रणजी ट्रॉफी में अबतक 3 शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं।

 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पडिक्कल का प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में  देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 31 मैच खेले हैं जिसके 53 पारियों में 2227 रन बनाए हैं। इस दौरान उऩका औसतत 44.54 का रहा है स्ट्राइक रेट 59.45 का है। पडिक्कल के बल्ले से अबतक 6 शतक और 12 अर्धशतक निकल चुका है। पडिक्कल का सर्वाधिक स्कोर 193 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान),  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रऩ अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ेंःKane Williamson Biography: केन विलियमसन की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक तथ्य