IPL 2025 शुरू होने में 2 दिन का वक्च बचा है। ऐसे में IPL 2025 शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी अपनी संभावित प्लेइंग 11 घोषित कर रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की संभावित प्लेइंग इलेवन घोषित की है।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11
उन्होंने कहा कि फाफ डु प्लेसिस या केएल राहुल उनके बल्लेबाजी स्थान के आधार पर उनके शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं और मिशेल स्टार्क उनके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं, जब तक वह फिट रहते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में छठे स्थान पर रही थी और इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। वे अपने IPL 2025 अभियान की शुरुआत सोमवार 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुकाबले से करेंगे। अपने यूट्यूब चैनल ‘आकाश चोपड़ा’ पर साझा किए गए एक वीडियो में, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में संभावित चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में डु प्लेसिस और स्टार्क के साथ जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स को चुना है।
3-4 नंबर पर दिख सकते हैं ये खिलाड़ी
आकाश चोपड़ा ने कहा “जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस। अगर अभिषेक पोरेल नंबर 3 पर खेलते हैं, तो केएल राहुल नंबर 4 पर खेलते दिखेंगे। अगर केएल राहुल नंबर 3 पर खेलते हैं और पोरेल के लिए कोई जगह नहीं है, तो करुण नायर नंबर 4 पर होंगे। फिर आप ट्रिस्टन स्टब्स को नंबर 5 पर खेलते देख सकते हैं। अक्षर पटेल खुद नंबर 6 पर आ सकते हैं या फिर आशुतोष शर्मा को भेज सकते हैं।
कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क भी दिखांगे जलवा
चोपड़ा ने कहा, फिर नंबर 6,7 और 8 पर कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन और मुकेश कुमार खेलते दिख सकते हैं। आप समीर रिजवी/अभिषेक पोरेल/मोहित शर्मा/टी नटराजन को इम्पैक्ट सब के तौर पर रख सकते हैं।” चोपड़ा का मानना है कि डु प्लेसिस या राहुल, तथा स्टार्क, टी नटराजन और कुलदीप यादव में से कोई एक क्रमशः फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाला और सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी होगा।
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 की नीलामी में केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को क्रमशः ₹14 करोड़ और ₹2 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने कुलदीप यादव को ₹13.25 करोड़ में रिटेन किया, जबकि पिछले नवंबर में मेगा नीलामी में उन्होंने मिशेल स्टार्क (₹11.75 करोड़) और टी नटराजन (₹10.75 करोड़) को खरीदा।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या हुए IPL से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर मुंबई इंडियंस से खेलेगा अब ये ऑलराउंडर