टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई की मैनेजमेट ने T20 World Cup की टीम में जगह दी है। संजू सैमसन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रखा था और अब जब इन्हें T20 World Cup की टीम में जगह दी गई है तो सभी समर्थक खुश नजर हो गए हैं।
लेकिन अब खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट संजू सैमसन (Sanju Samson) को अब T20 World Cup की टीम से बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को T20 World Cup की टीम में मौका दे सकती है।
Sanju Samson हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें भारी दवाब की वजह से T20 World Cup की टीम में जगह दी थी। लेकिन अब जब इनका प्रदर्शन कुछ मैचों में गिरा है तो फिर से इन्हें बाहर करने की मांग की जा रही है।
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस आईपीएल सत्र में खेलते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 60.75 की औसत और 158.31 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियाँ भी निकली हैं।
यह खिलाड़ी कर सकता है Sanju Samson को रिप्लेस
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर मैनेजमेंट इन्हें आगमी T20 World Cup की टीम से बाहर करने के बारे में विचार करती है तो फिर इनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो केएल राहुल पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से इनका नाम संजू सैमसन के रिपलेसमेंट के रूप में सबसे पहले आ रहा है।
कुछ इस प्रकार है प्रदर्शन
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हालिया आईपीएल प्रदर्शन की तो इनका आईपीएल प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। केएल राहुल ने इस सत्र में खेलते हुए 13 मैचों की 15 पारियों में 35.77 की औसत और 136.36 के स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।