KL Rahul did not give any importance, he scored 210 runs in the Syed Mushtaq Trophy.

केएल राहुल (KL Rahul): एक तरफ इस समय देश में क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अपना 100 प्रतिशत दे रही है। वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय टी20 टूर्नामेंट में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे है।

इसी टी20 टूर्नामेंट में एक भारतीय बल्लेबाज अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए नजर आ रहा है जिससे अभी से कुछ महीने पहले ही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के द्वारा नजरंदाज किया जा रहा था। उसी भारतीय बल्लेबाज ने इस सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अब तक 210 रन ठोक दिए है।

Advertisment
Advertisment

कल हुए मुकाबले में अकेले करुण नायर ने बचाई विदर्भ की नाक

KL Rahul
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चूके करुण नायर घरेलू क्रिकेट में इस घरेलू क्रिकेट सीजन से विदर्भ से खेल रहे है। कल सैयद मुश्ताक में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में विदर्भ बनाम झारखंड के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने अपनी पारी के निधारिय 20 ओवर में 192 रन बनाए। 193 के टारगेट का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम की तरफ से सबसे अधिक रन करुण नायर ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।

करुण नायर ने 65 रनों की पारी में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। करुण नायर की इस 65 रनों की पारी के बावजूद विदर्भ यह मुकाबला 13 रनों से हार गई लेकिन अगर कल करुण नायर की 65 रनों की पारी नही आती तो विदर्भ को कल मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ता।

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में करुण दिखा रहे है अपने बल्ले का कमाल

Karun Nair

16 अक्टूबर से शुरू हुए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में करुण नायर ने अब तक 6 मुकाबले खेले है। अब तक खेले गए मुकाबलों में करुण नायर ने अपनी टीम के लिए एक 95 रनों की नाबाद पारी खेली है। वही एक 65 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। अब तक करुण नायर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2023 में खेले 6 मुकाबलों में 210 रन बनाए है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे करुण नायर

KL Rahul

करुण नायर को आईपीएल ऑक्शन 2023 में पहले किसी भी टीम ने अपने साथ नही जोड़ा लेकिन जब आईपीएल 2023 के बीच सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए तो उसके बाद लखनऊ की टीम मैनेजमेंट ने उन्हे अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उसके बावजूद भी करुण नायर को आईपीएल 2023 में लखनऊ की तरफ से एक भी मुकाबला खेलने का मौका नही मिला।

इसे भी पढ़ें – रातों-रात चमकी अक्षर पटेल की किस्मत, अचानक वर्ल्ड कप टीम से आया बुलावा, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह