KL Rahul had no hope of victory revealed how he trapped Gujarat titans in post match show

KL Rahul: आईपीएल 2024 में 7 अप्रैल को दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा था। इस लो स्कोरिंग मुकाबले को लखनऊ की टीम ने 33 रनों से अपने नाम कर लिया। केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली इस टीम की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है। अंक तालिका में वह टॉप-4 में शूमार हो गई है। जीत के बाद कप्तान केएल ने अपनी टीम की काफी प्रशंसा करते हुए ये भी बताया कि उन्होंने कैसे गुजरात को जाल में फंसाया।

KL Rahul ने बताया कैसे गुजरात टाइटंस को फंसाया

KL Rahul
KL Rahul

गुजरात टाइटंस के विरुद्ध जब पहली पारी में लखनऊ सुपर जायंट्स बस 163 रन ही बना पाई, तब ऐसा लगा था कि गुजरात इस मैच को आसानी से जीत लेगी। हालांकि हुआ ठीक इसके विपरीत, और घरेलू टीम ने आखिर में बाजी पलट दी। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी इस मैच में बेहद लाजवाब रही। उन्होंने जिस हिसाब से और जिस परिस्थिति के मुताबिक गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, वह काबिलेतारीफ था। पोस्ट मैच शो के दौरान केएल ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“हम जानते थे कि यह उस विकेट जितना अच्छा नहीं था जिस पर हमने खेला था (यहां पिछले मैच में)। साथ ही पावरप्ले में दो विकेट खोने से हम थोड़े पीछे हो गए। जब तक कोई 70-80 का स्कोर नहीं बनाता, तब तक 170-180 हासिल करना कठिन था। हम सिर्फ बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम कितना रन बना सकते हैं। जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो आपको यही फायदा होता है। तीनों स्पिनर हमारे लिए अहम रहे हैं। इस सीज़न में सिद्दार्थ ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह नई गेंद के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।”

गेंदबाजों की प्रशंसा में KL Rahul ने कही ये बात

लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीम है, जिसमें विदेशी खिलाड़ी कम और भारतीय खिलाड़ी अधिक हैं। इसमें भी युवा अनकैप्ड प्लेयर्स की तादाद अधिक है। केएल राहुल (KL Rahul) की इस टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं, जो समय आने पर अकेले ही मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखते हैं। गुजरात टाइटंस के विरुद्ध युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 शिकार किए। उनके इस प्रदर्शन ने टीम को जिता दिला दी। जीत के बाद लखनऊ के कप्तान ने कहा,

“हम जीत मिलने के बाद खुश हैं। मैं इससे ज्यादा आत्मुग्ध नहीं होना चाहूंगा। हमारे पास जो युवा गेंदबाजी ग्रुप है, उसके लिए जब हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इससे मदद मिलती है। उन्हें अंदाज़ा हो गया है कि विकेट कैसा खेल रहा है और वे वास्तव में अच्छी तरह से तालमेल भी बिठा पा रहे हैं। यह एक अच्छा रिकॉर्ड है (सभी 160+ योग का बचाव करते हुए), लेकिन हमने यहीं खेला है। घरेलू मैदान का लाभ मिलने से मदद मिलती है। पिछले कुछ वर्षों में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में उछाल आया है। आपने पिछले सीज़न में भी उन्हीं लोगों को गेंदबाजी करते हुए देखा है, उन्होंने अपनी भूमिकाओं के साथ तालमेल बिठा लिया है। उम्मीद है कि हम इसे जारी रख सकेंगे।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: औरतों पर ही भौंकते हैं.., IPL 2024 के बीच शमी की ‘पत्नी’ हसीन जहां का फूटा गुस्सा, अब जडेजा और रिवाबा पर बोली ऐसी बात