KL Rahul removed from vice captaincy

KL Rahul: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया (Team India) फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया से हार गई है, जिसके बाद से ही टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने केएल राहुल (KL Rahul) से उपकप्तानी छीन ली है और उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और किस वजह से केएल राहुल (KL Rahul) से उपकप्तानी छीनी गई है।

केएल राहुल (KL Rahul) से छीनी गई उपकप्तानी

KL Rahul

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थी और वहीं उपकप्तान पद की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई थी। मगर हार्दिक के चोटिल होकर बाहर जाने की वजह से केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान बना दिया गया था। जिसके बाद से सभी को लग रहा था कि उन्हें ही अगला कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन अब अजीत अगरकर ने अगला कप्तान तो छोड़ो उन्हें उपकप्तान पद से भी हटा दिया।

अजीत अगरकर ने लिया बड़ा फैसला!

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसके चलते टीम इंडिया बड़े ही आसानी से ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने 107 गेंदों में 66 रन की काफी स्लो पारी खेली थी, जिस वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और कहीं न कहीं उनकी इसी स्लो पारी की वजह से टीम इंडिया सिर्फ 240 रन ही बना सकी थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से चेस कर लिया। भारत के मुकाबला हारने के बाद से ही लोग राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और मैनेजमेन्ट से उन्हें टीम से निकालने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद अब राहुल को उपकप्तान पद से हटा दिया गया है।

टीम इंडिया को मिला नया वाइस कैप्टन

बता दें कि भारतीय टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बनाया गया है और वहीं कप्तान पद की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में खेले गए एशियाई खेलों के दौरान भारत को गोल्ड मैडल जीताया था, जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया में शामिल होता ये खिलाड़ी, तो भारत ही बनता वर्ल्ड कप 2023 का विजेता

Advertisment
Advertisment