टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा T20 World Cup 2024 की टीम से बाहर रखा गया था। केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट हर एक स्थिति में टीम में मौका देगी। मगर चयन समिति ने इन्हें टी20 वर्ल्डकप की टीम में शामिल नहीं किया। केएल राहुल के टी20 वर्ल्डकप की टीम से बाहर होने के बाद इनके समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए थे।
हालांकि अब खबर आ रही है कि, केएल राहुल (KL Rahul) ने खुद के टी20 करियर को समाप्त करने के बारे में विचार कर लिया हैं। इस खबर के बाद एक बार फिर से मायूसी आ गई है।
विराट-रोहित ने कर दिया है संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने टी20 वर्ल्डकप को अपने नाम करने के बाद टी20 करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया और इनके संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की भीड़ आ गई थी। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जाहिर किया कि, अब वो भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट का कोई भी मैच नहीं खेलेंगे। इनके बाद अगले दिन बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
KL Rahul भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अब ये भी जल्द से जल्द अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पहले से ही यह संकेत दे दिया गया है कि, इनका चयन अब टी20 क्रिकेट के लिए नहीं किया जाएगा। केएल राहुल ने आईपीएल 2024 के दौरान खुद इस बात को स्वीकार किया था कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें यह मैसेज पास किया गया है।
कुछ इस प्रकार है टी20 में प्रदर्शन
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 72 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस से रिलीज होना हुआ पक्का, पंजाब किंग्स के बनेंगे नए कैप्टन, प्रीति जिंटा इतने करोड़ देने को तैयार