टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लेकिन एशिया कप से ठीक पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी फिटनेस को प्रूफ की और उन्हे मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किया गया। केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप की स्क्वाड में शामिल तो हो गए हैं लेकिन वो पहले दो मैचों के लिए फिटनेस की वजह से उपलब्ध नहीं हैं।
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेल लिया है और दूसरा मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर किया गया था और उन्हे नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी नहीं चुना जाएगा। अगर इसके बाद भी केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस में सुधार नहीं होता है तो उन्हे एशिया कप की स्क्वाड से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हे वनडे विश्वकप की स्क्वाड से भी बाहर किया जा सकता है।
विश्वकप की स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल
अगर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी को केएल राहुल के अंदर कोई भी सुधार होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है तो उन्हे वनडे विश्वकप की स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। आगामी 5 सितंबर को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी वनडे विश्वकप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
टीम इंडिया को अपना अगला मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है और उसी दिन तक केएल राहुल को अपनी फिटनेस रिपोर्ट पेश करनी होगी। अगर केएल राहुल ऐसा करने में सफल नहीं हो पाते तो उन्हे वनडे विश्वकप की टीम से भी साइड लाइन कर दिया जाएगा।
ये खिलाड़ी हो सकता है केएल राहुल का विकल्प

अगर आप केएल राहुल के विकल्प की बात करें तो मौजूदा समय में संजू सैमसन के रूप में बेहतर विकल्प टीम इंडिया के पास हैं। संजू सैमसन तेज गति के साथ रन बनाने में सक्षम हैं और इसके साथ ही विकेट के पीछे वो दस्तानों से भी अच्छा काम करते हैं।
अगर केएल राहुल खुद की फिटनेस को साबित करने में सफल नहीं होते हैं तो इन्हे टीम के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना जा सकता है।
कुछ ऐसा है केएल राहुल का वनडे रिकॉर्ड
अगर बात करें केएल राहुल के प्रदर्शन की तो वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार है। केएल राहुल ने अपने अभी तक के वनडे करियर में खेले गए 45.13 की औसत से 1986 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 5 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – अगर नेपाल से हारा भारत, तो इस समीकरण के साथ टीम इंडिया हो जाएगी एशिया कप 2023 से बाहर