Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: सूर्या की खतरनाक फील्डिंग पर केएल राहुल ने फेरा पानी, लप्पू सा रन आउट कर दिया मिस

Kl Rahul misfielding run out video suryakumar yadav ind vs aus 1st odi

केएल राहुल ( KL Rahul) : वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. आज ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में पहला वनडे मुक़ाबला चंडीगढ़ के मोहाली में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रही है. इसी मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रही है. जिस पर क्रिकेट फैन्स यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि केएल राहुल ने काफी आसान-सा रन आउट मिस कर दिया है जिसका खामियाज़ा अब टीम इंडिया को भुगतना पड़ेगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के पारी के 23 ओवर में रवींद्र जडेजा अपना ओवर शुरू कर रहे थे. ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बैटर मार्नस लाबुशेन ने कवर की तरफ शॉट खेलकर एक रन भागने की कोशिश की. जिसके जवाब में एक्स्ट्रा कवर पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने ड्राइव करके बॉल को रोका और गेंद को टीम इंडिया के विकेटकीपर के एल राहुल की तरफ फेंका लेकिन राहुल गेंद को ठीक से कलेक्ट नहीं कर पाए. जिसके कारण मार्नस लाबुशेन रन आउट होने से बच गए. यही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर केएल राहुल की आलोचना करते हुए काफी वायरल हो रही है.

 

केएल राहुल के कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन नहीं है शानदार

kl rahul

वनडे क्रिकेट में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए 7 मुक़ाबलों में कप्तानी की है. इस दौरान राहुल ने केवल 4 मुक़ाबले में जीत हासिल की थी और वहीं 3 मुक़ाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए तीनो मुक़ाबलों में हार का सामना किया था. साल 2015 के बाद यह पहला मौका जब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस(विकेटकीपर), मार्कस स्टोनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबट और एडम जंपा.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

Also Read: VIDEO: जमानत पर छूटने के बाद और भी घातक हुए मोहम्मद शमी, फेंकी बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर, स्मिथ के उखाड़े स्टंप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!