KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च यानी कल सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारुओं को धूल चटाने के लिए टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है।
कल खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखे जाने की संभावना है। पिछले दो तीन मुकाबलों में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है उन्हें बाहर किया जा सकता है। जिन खिलाड़ियों को बाहर किया जाना है उनमें वीकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) का भी नाम शामिल है।
इस वजह से बाहर किए जाएंगे केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेले गए मुकाबले में फैंस को काफी निराश किया, जिस वजह से वो सभी के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल उन्होंने (KL Rahul) न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन का बेहद आसान सा कैच छोड़ा था, जिसकी वजह से कैप्टन रोहित शर्मा भी उनपर काफी नाराज हुए थे। ये कोई पहला मौका नहीं था जब केएल राहुल (KL Rahul) ने ऐसा किया हो। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने (KL Rahul) स्टंपिंग और कैच मिस किए थे। ऐसे में उनकी खराब फील्डिंग को देखते हुए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
बल्ले भी भी नहीं दिखा पा रहे कमाल
केएल राहुल (KL Rahul) बल्ले से भी कमाल दिखाने में नाकाम साबित हुए हैं। कल के मुकाबले में वो महज 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) दबाव वाली स्थिती नहीं झेल पाते हैं। ये कोई पहला मौका नहीं था जब राहुल कम रम बनाकर आउट हुए हों। इससे पहले भी वो कई बार कम स्कोर पर ही आउट हो गए थे।
केएल राहुल की जगह लेगा ये खिलाड़ी
केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है। ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन राहुल की खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है। ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: बाबर आजम के साथ शादी पर संजय बांगर की बेटी अनाया ने तोड़ी चुप्पी, फैंस को बता डाली पूरी सच्चाई