Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

नीदरलैंड्स मैच से केएल राहुल हुए बाहर, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

नीदरलैंड्स मैच से केएल राहुल हुए बाहर, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 1

केएल राहुल (KL Rahul): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने अपना आठवां मुकाबला रविवार को कोलकाता के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हराकर अब इस वर्ल्ड कप में 16 अंक बटोर लिए हैं।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है जबकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर ही बनी रहेगी। वहीं, टीम इंडिया को अब अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है और इस मुकाबले से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर किया जा सकता है।

केएल राहुल को नीदरलैंड के खिलाफ किया जा सकता है टीम से बाहर!

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शुरुआती के मैचों में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जबकि केएल राहुल एशिया कब से लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं। इसके चलते उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है और सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उन्हें यह ब्रेक देना जरूरी भी माना जा रहा है।

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

नीदरलैंड्स मैच से केएल राहुल हुए बाहर, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 2

12 नवंबर को बेंगलुरु के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। जबकि इस मुकाबले में अगर केएल राहुल को आराम दिया जाता है तो टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिल सकता है। बता दें कि, ईशान किशन भी काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं और उन्हें केएल राहुल की जगह नीदरलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाग दोहरा शतक जड़ा था।

केएल राहुल अबतक बना चुके हैं 245 रन

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक उन्होंने इस वर्ल्ड कप में आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने सात पारियों में बल्लेबाजी की है और उन्होंने 245 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 19 और 34 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद उनका बल्ला थोड़ा खामोश रहा है और उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में 27, 39, 21 और 8 रन बनाए हैं।

Also Read: मैच रिपोर्ट: कोलकाता में घुटने के बल गिरी अफ्रीका, कोहली नहीं रोहित के इन 4 साहसी फैसलों के चलते 243 रनों से जीता भारत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!