KL Rahul

KL Rahul: भारत जल्द ही श्रीलंका के साथ तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगा। इसके लिए यह टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। बता दें कि पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। बीसीसीआई इसके लिए पहले ही स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी है।

बता दें कि लंबे समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी हुई है। हालांकि उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। दरअसल इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। उनकी जगह एक अन्य युवा विकेटकीपर खिलाड़ी को उतारा जाएगा। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul को नहीं मिलेगा खेलने का मौका

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को भले ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिल गया हो, हालांकि उनके अंतिम-11 में स्थान बनाने पर अभी सवालिया निशान लगा है। दरअसल उनके अलावा टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी शामिल है।

गौतम गंभीर जिन्हें टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है, वह युवा खिलाड़ियों को मौका देने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में केएल की जगह प्लेइंग इलेवन में पंत को तवज्जो मिल सकती है। इसके अलावा गौती के सामने 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने की चुनौती होगी। ऐसे में केएल राहुल जोकि अब उम्रदराज हो गए हैं, उन्हें शायद ही खेलने का अवसर मिले।

कुछ ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) अब तक 75 वनडे खेल चुके हैं। इसमें उनके नाम 50.35 की औसत के साथ 2820 रन दर्ज है। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले।

Advertisment
Advertisment

दूसरी ओर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2018 में भारत के लिए इस फॉर्मैट में पर्दापण किया। इसके बाद से लेकर अब तक वह 30 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 34.60 की औसत से 865 रन ठोके हैं। इस दौरान पंत के बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया, श्रृंखला के लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर