KL Rahul Sanju Samson

KL Rahul: पिछले कई दिनों दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड्स ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा करनी शुरु दी है। हालांकि, अब तक भारतीय क्रिकेट (ICT) की घोषणा नहीं हो पाई है। टीम इंडिया के फैंस बेसब्री के टीम को घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्व कप की टीम में केएल राहुल और संजू सैमसन को मौका नहीं मिल पाएगा।

KL Rahul की जगह Rishabh Pant को मौका

टी20 विश्व कप के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। ऋषभ पंत के नाम पर कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर भी सहमत हैं। ऐसे में पंत को टीम में जगह मिलनी लगभग तय है। ऐसे में केएल राहुल और संजू सैमसन की जगह मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

कट सकता है Yuzvendra Chahal का पत्ता

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल का पत्ता कटना तय है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल की दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। चहल और कुलदीप दोनों ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है। लेकिन इकॉनमी रेट के मामले में कुलदीप उनके थोड़ी बढ़त हासिल किए हुए हैं। इसके साथ कुलदीप के पास चहल की तुलना में अतिरिक्त मिश्रण है। चहल ने 9 मैचों 13 विकेट हासिल किए हैं और कुलदीप यादव ने 8 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। इस दौरान चहल की इकॉनमी रेट 9 रन प्रति ओवर है और कुलदीप की इकॉनमी 8.52 की है।

टीम में नहीं, ऐसे मिलेगा Shubman Gill को मौका

शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम में भले ही जगह नहीं मिले, लेकिन टीम इंडिया के लिए शुभमन को बतौर  रिजर्व खिलाड़ी मौका मिल सकता है। इसके साथ ही गिल के अलावा राजस्थान रॉयल्स (RR)  के रियान पराग, अक्षर पटेल (Axar Patel) और खलील अहमद को बैकअप के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘मैं घर पर नहीं बैठा हूं…*&#$’- WWE दिग्गज CM Punk ने 11 साल पुरानी यादों को किया ताजा, जबरदस्त प्रोमो देते हुए अपने दुश्मन के खिलाफ भरी हुंकार

Advertisment
Advertisment