KL Rahul

KL Rahul: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। दरअसल कई सारे भारतीय फैंस 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के लिए केएल (KL Rahul) की धीमी पारी को जिम्मेदार ठहराते हैं।

तब से लेकर लगातार कर्नाटक के इस क्रिकेटर के इंटेंट और स्ट्राइक रेट पर सवाल उठते हैं। हालांकि केएल राहुल ने जब अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, तब वह अपनी इस तथाकथित छवि के बिल्कुल अनुरूप खेलते थे। भारतीय क्रिकेटर द्वारा 46 गेंदों पर ठोका गया शतक उसी का एक नमूना है। आज हम उसी बेहतरीन पारी के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं।

जब KL Rahul ने दिखाया अपना खौफनाक रूप

KL Rahul 46 balls century scorecard

दरअसल ये वाकया 27 अगस्त, 2016 का है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से इवन लुईस ने शानदार शतक ठोका।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) एक समय अपने दो विकेट महज 48 के स्कोर पर गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी। हालांकि इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी भी की। दाएं हाथ के बैटर ने 51 गेंदों पर 12 चौके व 5 छक्कों की मदद से 110 रन ठोके। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिर में भारत को 1 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा KL Rahul का प्रदर्शन

हाल ही में केएल राहुल (KL Rahul) बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में कुल 106 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक शामिल था। पहले टेस्ट में हालांकि वह केवल 16 और 22 के स्कोर बना सके।

वहीं दूसरे टेस्ट में जब टीम इंडिया को जरूरत थी, तब केएल ने मुश्किल परिस्थितियों में 68 बेहतरीन रन बनाए। देखना है न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में चयनकर्ता इस खिलाड़ी को मौका देते हैं या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी