Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रातोंरात केएल राहुल की चमकी किस्मत, अमेरिका से आया बुलावा, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे। इस श्रृंखला के दौरान वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके बाद केएल (KL Rahul) आईपीएल 2024 में नजर आए थे।

उनके हाथों में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान थी। 17वें संस्करण के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने काफी रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 32 वर्षीय प्लेयर्स का नाम गायब था। वहीं अब उनकी किस्मत चमकी है और जल्द केएल राहुल को अमेरिका से बुलावा आने वाला है।

KL Rahul को अमेरिका से आने वाला है बुलावा

KL Rahul

भारतीय टीम इस समय टी20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए अमेरिका गई हुई है। इस टीम का बीते दिन आयरलैंड के विरुद्ध पहला लीग मैच था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 8 विकेटों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मैच के दौरान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए।

दरअसल न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ की पिच पर गेंदबाजों को काफी असमतल उछाल प्राप्त हो रहा था। ऐसे में आयरिश तेज गेंदबाजों की कुछ गेंदे पंत (Rishabh Pant) के शरीर पर लगी। ऐसे में आने वाले मैचों में उनके खेलने पर संशय बन गया है। ऋषभ अगर फिट नहीं हो पाते हैं, तो केएल राहुल (KL Rahul) को अमेरिका के लिए बुलावा आ सकता है।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 72 मुकाबले खेले हैं। इसमें दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल का स्ट्राइक रेट 139.12 का रहा है। कर्नाटक के खिलाड़ी के नाम इस फॉर्मैट में 22 शतक व 22 अर्धशतक दर्ज हैं। KL Rahul का सर्वोच्च स्कोर 110 का रहा है। साथ ही यह खिलाड़ी 8 दफा नॉटआउट रहे हैं।

भारत की अब पाकिस्तान के साथ होगी भिड़ंत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब टीम इंडिया (Team India) का सामना पाकिस्तान के साथ होने वाला है। दोनों टीमें 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद जोश से लबरेज होगी। देखना है इस बड़े मैच में कौन सी बाजी मारने में सफल रहती है।

 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के चेले का कमाल, टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के जड़ 19वें नंबर की टीम को किया बेहाल, 39 रन से दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!