kl rahul soon take retirement from limited overs cricket to focus on red ball cricket

KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए आईपीएल 2024 मिला जुला रहा है। दरअसल उन्होंने अबतक इस सीजन काफी रन बनाए हैं। हालांकि उनके स्ट्राइक रेट को लेकर इस 32 वर्षीय क्रिकेटर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई भारतीय टीम में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह नहीं दी गई। अब हालात ये हैं कि केएल (KL Rahul) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट को अलविदा कह सकते हैं।

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा है KL Rahul का प्रदर्शन

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) की आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अबतक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इस सीजन कुल 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38.33 की औसत के साथ 460 रन ठोके हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 136.09 का रहा है। साथ ही केएल ने 17वें संस्करण में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली है। उनके द्वारा खेली गई कुछ पारी उन्हीं ही टीम के लिए हार की वजह साबित हुई। बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद हुई आलोचना

बीते 8 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया।

हालांकि यह फैसला इस टीम के लिए बाद में हार का कारण बना। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में केवल 165 रन ही बना सकी थी। केएल ने 33 गेंदों का सामना करके 29 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद खराब था। हैदराबाद ने 10 विकेटों से उन्होंने रौंद दिया।

टी20 क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) के टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 72 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन ठोके हैं। केएल ने इसमें 22 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इस खिलाड़ी ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट का आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। इसके बाद से सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल में मौका नहीं दिया है। ऐसे में वह युवाओं के लिए अपनी जगह खाली छोड़ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: क्लीवलैंड में 50,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, ये 5 ड्रीम मैच होने की हैं संभावना, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और रोमन रेंस भी आएंगे नजर