kl-rahul-statement-after-win-vs-rcb-in-ipl-2024 revealed secret of how to defeat rcb easily

केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी टीम को 28 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने यह मुकाबला आसानी से जीता और लगातार दूसरी जीत हासिल करने में टीम सफल रही।

बता दें कि, लखनऊ ने आरसीबी ने सामने 182 रनों का लक्ष्य रखी थी। जिसके जवाब में आरसीबी 153 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। वहीं, शानदार जीत के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी खुश नजर आए और टीम के खिलाड़ियो की तारीफ करते दिखे।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul ने की टीम की जमकर तारीफ

'घर का भेदी लंका ढाए' जीत के बाद केएल राहुल ने खोला राज़, RCB को इस चाल में फंसाकर दी मात 1

आरसीबी के खिलाफ मिली 28 रनों की जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “कुल मिलाकर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन। विकेट थोड़ा मुश्किल था और तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी। क्विंटन ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। हमें जितना होना चाहिए था हम उससे 10-15 रन आगे थे। बात यॉर्कर की नहीं बल्कि विकेट के इस्तेमाल की थी। शांत रहना महत्वपूर्ण है। एक गेंद मुझे बहुत जोर से लगी। मयंक जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है उसे देखकर बहुत खुश हूं। उसने एक साल तक धैर्यपूर्वक इंतजार किया है। वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है। वह वास्तव में पेशेवर है। उसका स्वभाव बहुत अच्छा है।”

पहले बल्लेबाजी कर क्या बोले राहुल?

बता दें कि, केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने को लेकर जब केएल राहुल से सवाल पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि, “टी20 क्रिकेट में पहले गेंदबाजी करने का चलन रहा है। अगर मैं हमारे रिकॉर्ड पर नजर डालूं तो यह कुछ और ही कहता है। जो अच्छी बात मैं कर रहा हूं वह टॉस हारना है। अगर हम आउट हो जाते हैं। अगर विपक्षी टीम आक्रामक हो जाती है। तो पीछे जाकर देखने लायक कुछ है। कभी-कभी हारना ठीक है। पहला गेम ऐसा ही एक गेम था। हमने वास्तव में अच्छी तरह से वापसी की है। हम इसी तरह अपना क्रिकेट खेलते हैं।’ पावरप्ले में गेंदबाजी हमेशा एक प्रश्नचिह्न रही है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने इस खेल को स्पिन कर लिया है, आरसीबी के खिलाफ बहुत स्पष्ट मैच-अप जो काम कर गया। हम पावरप्ले में विकेट लेने के तरीके ढूंढने की कोशिश करेंगे।”

लखनऊ ने हासिल की अपनी दूसरी जीत

आईपीएल 2024 में लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही थी और टीम को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वासपी की है और लगातार 2 मैच जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल पर काफी लंबी छलांग लगाई है। लखनऊ ने आरसीबी से पहले पंजाब किंग्स को हराया था। 3 मैचों में 2 जीत के साथ लखनऊ की टीम अब पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। वहीं, अब टीम को अपना चौथा मुकाबला 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: केएल की चतुराई के आगे विराट की टीम हुई ढेर, अपने ही घर में लगातार दूसरी बार हारी RCB, 28 रनों से लखनऊ ने दी शिकस्त