केएल राहुल (KL Rahul): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 22 मार्च से हो गई और रविवार को लीग का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखी। जिसके जवाब में लखनऊ 160 रन ही बना पाई और 23 रनों से मुकाबला हार गई।
बता दें कि, इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कुछ ऐसा करते दिखे जिसके लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) ने भी केएल राहुल को मना किया है।
KL Rahul ने की विकेटकीपिंग
बता दें कि, केएल राहुल अभी हाल ही में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था। केएल राहुल इसके बाद NCA में गए थे और आईपीएल से पहले उन्होंने वहां पर काफी समय बिताया और आईपीएल से पहले उन्हें NCA ने हरी झंडी दे दी।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को NCA ने आईपीएल में विकेटकीपिंग करने से मना की थी। लेकिन इसके बाद भी केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में कीपिंग करते दिखे। जिसके चलते केएल राहुल को काफी समय से लिए क्रिकेट से बाहर होना पड़ सकता है।
आईपीएल में रहा अच्छा प्रदर्शन तो टी20 टीम में हो सकती है वापसी
बता दें कि, आईपीएल 2024 के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जिसके चलते केएल राहुल के लिए आईपीएल 2024 काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि, केएल राहुल का प्रदर्शन अगर आईपीएल में अच्छा रहता है तो उनकी टीम इंडिया में टी20 टीम में वापसी हो सकती है। केएल राहुल आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 मुकाबला साल 2022 में खेले थे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहुल ने जड़ा पचासा
आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में केएल राहुल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। केएल राहुल ने इस मुकाबले में 44 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि, इस मुकाबले में लखनऊ को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन केएल राहुल का शानदार फॉर्म टीम इंडिया के साथ लखनऊ के लिए भी अच्छे संकेत हैं।