LSG
LSG

LSG: हाल ही में BCCI ने IPL 2024 की नीलामी को आयोजित किया था यह पहला मौका था जब देश के बाहर आईपीएल की नीलामी को आयोजित किया गया था आईपीएल के इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर कुबेर का खजाना खुला तो वहीं कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।  इसके साथ ही यह भी खबर आई थी कि बीसीसीआई मार्च महीने में आईपीएल 2024 को आयोजित कर सकती है।

जब से यह खबर आई थी कि बीसीसीआई जल्द से जल्द आईपीएल 2024 को आयोजित करने की तैयारी कर रही है तभी से आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने टीम कॉन्बिनेशन को बनाना शुरू कर दिया था कई टीमों ने तो अपने नए कप्तानों का भी ऐलान कर दिया।  मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर उनकी जगह पर गुजरात टाइटंस से ट्रेड के माध्यम से स्क्वाड में शामिल किए गए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया।

इसके साथ ही अब यह भी खबर आ रही है कि आईपीएल की एक और फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) भी जल्द से जल्द आईपीएल 2024 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है

Krunal Pandya की जगह KL Rahul हो सकते हैं LSG के कप्तान

KL Rahul
KL Rahul

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे लेकिन एक मैच में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल इंजर्ड हो गए और इसी वजह से उनकी जगह पर लखनऊ की मैनेजमेंट ने टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर और सीनियर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी थी।

बतौर कप्तान क्रुणाल पांड्या ने LSG की टीम को टॉप 4 में पहुंचाया था लेकिन अब खबर आ रही है कि LSG की मैनेजमेंट क्रुणाल पांड्या को कप्तानी से हटाते हुए उनकी जगह पर टीम के नियमित कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को एक बार फिर से जिम्मेदारी दे सकती है।

आईपीएल में शानदार है KL Rahul का रिकॉर्ड

अगर बात करें LSG के कप्तान रहे केएल राहुल के आईपीएल में प्रदर्शन की तो बतौर खिलाड़ी केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने अपने करियर में खेले गए 118 मैचों की 109 पारियों में 46.78 औसत और 134.42 के स्ट्राइक रेट से 4163 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जायेंगे ये 15 खिलाड़ी, पंत-पुजारा और रहाणे की वापसी, 7 साल बाद हार्दिक को भी बुलावा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...