टीम इंडिया (Team India) को नवंबर महीने में ‘बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज’ खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है। यह दौरा भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टेस्ट सीरीज को जीतकर टीम इंडिया ‘वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025’ की रेस में बरकरार रहेगी।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट अपनी तैयारियों को तेज कर रही है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट इस दौरे के पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी किसी नए खिलाड़ी को सौंप सकती है।
Team India की कप्तानी कर सकते हैं केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंप सकती है। केएल राहुल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बहुत पहले से ही एक कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से केएल राहुल ने एक कप्तान के तौर पर बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके नाम के ऊपर विचार कर सकती है।
वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं Team India के कोच
बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस वक्त एक कोच की तलाश में है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, जल्द ही वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है। वीवीएस लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं और इसी वजह से इन्हीं के कोच बनने की संभावना सबसे अधिक है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी वीवीएस लक्ष्मण को ही मैनेजमेंट के द्वारा कोच नियुक्त किया जा सकता है।
इस दिन से खेली जाएगी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज नवंबर के महीने से शुरू होगी और इस इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर के दिन पर्थ के मैदान में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जाएगा और चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी के मैदान में खेला जाएगा।
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, यश ठाकुर और मयंक यादव।