KL Rahul

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का चयन श्रीलंका दौरे (SL Tour) के लिए वनडे टीम में किया गया है। वहीं, उनके बचपन का दोस्त भारत छोड़ अमेरिका (America) पहुंच गया है और अब वहां क्रिकेट खेलने लगा है। इस दौरान अमेरिका में उसने 11 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।

KL Rahul के बचपन के दोस्त हैं Sanjay Krishnamurthi

KL Rahul
KL Rahul

भारत छोड़ अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने वाले संजय कृष्णमूर्ति टीम इंडिया स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के बचपन के दोस्त हैं। संजय कृष्णमूर्ति भारतीय मूल के हैं और कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं। केएल राहुल भी कर्नाटक के हैं और कर्नाटक के लिए रणजी क्रिकेट खेलते हैं। संजय कृष्णमूर्ति ने इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न बनाम वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए मुकाबले धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया है। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ दी है।

Advertisment
Advertisment

6 छक्के और पांच चौके लगा जड़ी फिफ्टी

संजय कृष्णमूर्ति ने अपनी 42 गेंदों की पारी के दौरान 79 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के और पांच चौके लगाए। ऐसे में देखा जाए तो उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके को जोड़ें तो 11 गेंद पर उन्होंने 56 रन की पारी खेली है। उनकी इस पारी की बदौलत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने 13.4 ओवर में 177  रन बनाकर डकवर्थ लुइस मेथड से यह मुकाबला 6 विकेट जीत लिया है।

Steve Smith और Travis Head की पारी हुई बेकार

वाशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पारी बेकार चली गई। दोनों खिलाड़ियों के अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली। वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 31 गेंदों पर चार छक्के और पांच चौके जड़ते हुए 56 रनों की पारी खेली और ट्रेविस हेड ने 36 गेंदों पर तीन छक्के और पांच चौके जड़ते हुए 56 रनों की पारी खेली। दोनों ऑस्ट्रेलियाई धुरंधरों ने वाशिंगटन फ्रीडम  की ओर से पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 101 रनों की साझेदारी की। हालांकि, फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की नीलामी में इस दिग्गज पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने नाम देने का किया ऐलान, पैसों की होगी बरसात, बिकेगा सबसे महंगा