आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मुकबले में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals)ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। दिल्ली (Delhi Capitals)की जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे और उन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली थी। लेकिन दिल्ली(Delhi Capitals) की टीम ने केएल राहुल(KL Rahul)को काफी मिस किया था और अब पिता बनने के बाद वह वापस टीम से जुड़ चुके हैं। ऐसे में फैंस जानने चाहते हैं कि वो कौन से मैच में दिल्ली के लिए खेलते नज़र आएंगे।
केएल राहुल की वापसी पर बड़ी अपडेट
केएल राहुल (KL Rahul)हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी साल 2023 में हुई थी और अब उनके घर में एक नन्हीं पारी आ गई है। पिता बनने के बाद राहुल(KL Rahul) अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक़ केएल राहुल(KL Rahul) अब दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 सीजन का अगला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मतलब दिल्ली और हैदराबाद के बीच 30 मार्च को होने वाले मुकाबले में वो खेलते हुए नज़र आएंगे। उनकी एंट्री के बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज समीर रिज़वी बाहर हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा है।
राहुल को दिल्ली ने कितने में खरीदा?
बता दें कि केएल राहुल(KL Rahul) पिछले सीजन तक लखनऊ के कप्तान थे, लेकिन लखनऊ ने उनको रिटेन नहीं किया तो दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में राहुल को 14 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा। केएल राहुल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल(KL Rahul) का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेला है और कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाए हैं। केएल राहुल (KL Rahul)ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेला है।
2018 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े जहां उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए, उन्होंने लगातार चार सीज़न में 500 से अधिक रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतकों में से एक का रिकॉर्ड भी बनाया है। केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले कप्तान थे।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से मिला टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह जैसा एक और गेंदबाज, सीधे एशिया कप में करेगा डेब्यू