KL Rahul

 KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में पांच मैचों की टी20आई (T20I) सीरीज खेलने जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर गई है। इस टीम में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया था जिसमें बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), शिवम दुबे (Shivam Dube) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया था।

इन तीनों खिलाड़ियों की वेस्टइंडीज से सीधे जिम्बॉब्वे पहुंचना था, लेकिन तूफान की वजह उड़ानें प्रभावित होने के कारण ये खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ सके। ऐसे में इनकी जगह नये खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

Yashasvi Jaiswal की जगह KL Rahul को मिल सकता है मौका

KL Rahul
KL Rahul

टी20 विश्व कप टीम में मौका नहीं मिलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल काफी निराश थे। हालांकि, अब उन्हें टीम इंडिया में जिम्बॉब्वे दौरे पर मौका मिल सकता है। इस समय टीम में यशस्वी जयसवाल, ऑलराउंडर शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह टीम में शुरुआती दो मैचों के रिप्लेसमेंट के लिए हर्षित राणा, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका मिला है।

अगर शुरुआती दो मैचों में के बाद भी वेस्टइंडीज से टीम इंडिया के ये तीनों खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाते हैं, तो बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर केएल राहुल के अनुभव को देखते हुए उन्हें यशस्वी जयसवाल की जगह बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम में मौका दे सकते हैं।

KL Rahul का टी20आई करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए केएल राहुल का टी20आई करियर शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 72 टी20आई मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 37.75 की बल्लेबाजी औसत और 139.13 की स्ट्राइक रेट से दो शतक और 22 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रनों का है। केएल राहुल ने टी20आई में 99 छक्के और 191 चौके जड़े हैं। छक्कों में मामले में वें सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में चौथे सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं।

केएल राहुल का IPL करियर

इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल ने अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए 132 मैचों में 45.47 की बल्लेबाजी औसत और 134.61 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं। आईपीएल में केएल राहुल के नाम चार शतकीय पारियां और 37 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। आईपीएल में केएल राहुल ने 400 चौके और 187 छक्के जड़े हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सूर्या परमानेंट कप्तान, तो 7 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, 8 नवंबर से शुरु हो रहे सरप्राइज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित