BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार 28 फरवरी को साल 2023-24 के लिए खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि कई पुराने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनमें शिखर धवन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
हालांकि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर हैं और उन्हें भारत की ओर से खेलने के लिए फिर से करोड़ो रुपये मिलने वाले हैं। तो आइए एक-एक करके उन तमात खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Annual Contract) लिस्ट में हैं।
BCCI Annual Contract लिस्ट का ऐलान
बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2023-24 के लिए खिलाड़ियों की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Annual Contract) जारी कर दी है। उस लिस्ट में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है जबकि कई अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन किंग कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा अभी भी अपनी जगह मौजूद हैं। दोनों को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने के लिए सालाना करोड़ो रुपये मिलने वाले हैं।
बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को कुल 4 ग्रेड में बांटा हैं, जिनमें ग्रेड A+, A, B और C शामिल है। सभी ग्रेड वाले खिलाड़ियों की सलाना सैलरी भी अलग-अलग है। इस समय कोहली और रोहित ग्रेड A+ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
ग्रेड A+ खिलाड़ियों की लिस्ट
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Annual Contract) के ग्रेड A+ खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। ग्रेड A+ खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये है।
ग्रेड A खिलाड़ियों की लिस्ट
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Annual Contract) के ग्रेड A खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उनमें आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। ग्रेड A खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये है।
ग्रेड B खिलाड़ियों की लिस्ट
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Annual Contract) के ग्रेड B खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उनमें सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल का नाम शामिल है। ग्रेड B खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 3 करोड़ रुपये है।
ग्रेड C खिलाड़ियों की लिस्ट
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Annual Contract) के ग्रेड C खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। उनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, अवेश खान और रजत पाटीदार का नाम शामिल है। ग्रेड C खिलाड़ियों की सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये है।
इन खिलाड़ियों को कर दिया गया बाहर
मालूम हो कि बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Annual Contract) से कुल 8 खिलाड़ियों को निकाल दिया है। उनमें चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव, शिखर धवन, ईशान किशन, दीपक हुडा और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। साथ ही बोर्ड ने इस बात का भी ऐलान किया है कि जो भी खिलाड़ी 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20I खेल लेता है। तो वह अपने आप ग्रेड सी लिस्ट में शामिल हो जाएगा। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है।