RCB: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में जल्द ही अब प्लेऑफ़ के मैचों की शुरुआत हो जाएगी। IPL 2024 प्लेऑफ़ के लिए KKR की टीम ने आसानी के साथ क्वालिफ़ाई कर लिया है और अन्य टीमें भी जल्द ही क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती हैं। IPL 2024 में RCB की टीम भी खुद को प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करने की जद्दोजहद कर रही है।
RCB की टीम 18 मई को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में CSK के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेगी और यह मैच RCB की टीम के लिए नॉट आउट मुकाबला साबित होने वाला है और अगर टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो फिर संभावनाएं लगभग समाप्त हो जाएगी।
CSK के खिलाफ प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है RCB
RCB की मैनेजमेंट CSK के खिलाफ मैच के लिए तैयारियों को तेज कर रही है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक़्त कई खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस मैच की प्लेइंग 11 को तैयार करते वक्त लंबे समय से बेंच पर बैठे थे। कहा जा रहा है कि, इस मैच की प्लेइंग 11 में RCB की मैनेजमेंट ग्लेन मैक्सवेल, अल्जारी जोसेफ और अनुज रावत जैसे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। ये सभी खिलाड़ी इस करो या मरो मुकाबले में टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं RCB की प्लेइंग 11 से बाहर
RCB vs CSK मैच के लिए प्लेइंग 11 को तैयार करते RCB की मैनेजमेंट कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इस मैच से विल जैक्स, लॉकी फ़र्ग्युसन और महिपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। विल जैक्स नेशनल ड्यूटी को प्राथमिकता देने की वजह से इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं तो फिर दूसरी तरफ लॉकी फ़र्ग्युसन के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।
RCB की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रजत पाटीदार और स्वप्निल सिंह के बीच बदलाव किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप की टीम ऐलान के बाद केएल राहुल की चमकी किस्मत, अचानक किया ऋषभ पंत को रिप्लेस