Posted inक्रिकेट (Cricket)

कोहली-धोनी इसके सामने कुछ नहीं, ये है भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, पैसों के मामले में अंबानी को देता टक्कर

India

India: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां फैंस इस खेल को धर्मा व क्रिकेटरों के देवता मानकर उनकी पूजा करते हैं। सचिन तेंदुलकर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। यहां का बच्चा-बच्चा बड़े होकर क्रिकेटर बनने के सपने देखते है। पहले युवाओं का सपना होता था कि वह एक दिन भारत (India) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले।

हालांकि अब आईपीएल के आने के बाद से उनका अधिक रुझाना पैसे और फेम की तरफ चला गया है। इस देश में अगर कोई क्रिकेटर अपनी छवि स्टार के रूप में बना लेता है, तो देखते ही देखते उनकी नेटवर्थ जमीन से आसमान में पहुंच जाती है। आज विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे क्रिकेटर हजार करोड़ से अधिक के मालिक हैं। वहीं उनके अलावा भी एक खिलाड़ी है, जो उनसे भी अमीर है।

India का सबसे अमीर क्रिकेटर

Aryaman Birla

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और नहीं बल्कि आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमन बिरला (Aryaman Birla) हैं। बिना कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेले ही इस 27 वर्षीय खिलाड़ी की नेट वर्थ आज करीब 70,000 करोड़ की है। उनका जन्म 9 जुलाई, 1997 को महाराष्ट्र में हुआ था।

सलामी बल्लेबाज ने साल 2017 में मध्य प्रदेश की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि दो साल बाद ही उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया। इस दौरान आर्यमन ने फैमिली बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाई और वह इसमें सफल भी हुए। आज ये शख्स आदित्य बिरला फैशन व रिटेल लिमिटेड व आदित्य बिरला मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन में ऊंचे पद पर मौजूद हैं।

IPL में राजस्थान का थे हिस्सा

आर्यमन बिरला (Aryaman Birla) ने मध्य प्रदेश की ओर से 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 414 रन ठोके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 103 का रहा है। इसके अलावा 4 लिस्ट-ए मैचों में इस बल्लेबाज ने 36 रन बनाए हैं। बता दें कि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।

दरअसल इस फ्रेंचाइजी ने आर्यमन को 30 लाख में खरीदा था। हालांकि उन्हें इस टीम की ओर से एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। आज ये खिलाड़ी क्रिकेट में नहीं, बल्कि बिजनेस के मैदान पर चौके-छक्के लगा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: मयंक-अर्जुन-शशांक का डेब्यू, तो हार्दिक समेत 3 खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!