Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) से बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के नये हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Ganbhir) के नाम की खूब चर्चा चल रही है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के अगले हेड कोच के रूप में बीसीसीआई (BCCI) गौतम गंभीर के नाम पर राजी हो गई है। हालांकि, गौतम गंभीर की अपनी कुछ शर्तें हैं और वें टीम में फ्री हैंड चाहते हैं। इसी के चलते विराट कोहली ने टी20I से संन्यास ले लिया है और टी20 विश्व कप जीताने के बाद भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अचानक टी20I से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वहीं, गौतम गंभीर अक्सर ही कहते नजर आते हैं कि टी20I में नई टी20 टीम होनी चाहिए।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir ने कराई Pujara और Rahane की टीम में वापसी

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane
Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane

गौतम गंभीर यदि भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच नियुक्त किये जाते हैं, तो इंडियन क्रिकेट टीम में टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी तय है। दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से काफी मेहनत रहे हैं। इसके साथ ही इस समय अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप का हिस्सा हैं और टीम इंडिया की वापसी की तैयारी में लगे हुए हैं।

पुजारा-रहाणे के आंकड़े

चेतेश्वर पुजारा पिछले दिनों प्रथम श्रेणी में अपना 65वां शतक जड़ा था और अब वें इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से ही पीछे हैं। ऐसे में गंभीर कोच बनते हैं तो इनकी वापसी तय है। चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और लगभग 44 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट मैचों में 38 की औसत से 5077 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है पन्द्रह सदस्यीय टीम इंडिया

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और शुभमन गिल।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में चल गया इस युवा ओपनर का बल्ला, तो ODI-टेस्ट से भी खा देगा रोहित की जगह, हिटमैन को संन्यास लेने पर कर देगा मजबूर

Advertisment
Advertisment