कोहली-दुबे बाहर, तो रिंकू-राहुल की एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ग्रुप मैचों के बाद अब सुपर 8 राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। बता दें कि, 20 जून को सुपर 8 में इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का मुकाबला खेला गया।

जिसमें भारतीय टीम ने 47 रनों से जीत हासिल की। सुपर 8 में अब टीम इंडिया को 22 जून को बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

कोहली और दुबे को किया जा सकता है बाहर

कोहली-दुबे बाहर, तो रिंकू-राहुल की एंट्री, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 2

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी चुना गया है और अबतक कोहली 4 पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। जिसके चलते कोहली को अब बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर कर सकती है।

कोहली अबतक टी20 वर्ल्ड कप में 1, 4, 0, 24 रन की पारी खेले हैं। जिसके चलते अब उन्हें मजबूरन बाहर करना पड़ सकता है। बता दें कि, कोहली के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को भी 15 सदस्यीय टीम से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, दुबे भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

राहुल और रिंकू को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जब टीम का जब ऐलान होना था तो सभी का मानना था की वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिच को देखते हुए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और रिंकू सिंह  को मौका मिल सकता है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दोनों ही खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला। लेकिन अब केएल राहुल और रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बीच ही टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

राहुल और रिंकू को खराब फॉर्म से गुजरा रहे कोहली और दुबे की जगह टीम में जगह दी जा सकती है। बता दें कि, केएल राहुल स्लो पिचों पर शानदार बल्लेबाजी करते हैं। जबकि रिंकू सिंह काफी शानदार फॉर्म में हैं जिसके चलते उन्हे मौका मिल सकता है।

कुछ इस प्रकार हो सकती है नई 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, दुबे-जडेजा-कोहली बाहर, इन 3 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका